क्या बिहार में अब मतगणना की तैयारी पूरी है?

Click to start listening
क्या बिहार में अब मतगणना की तैयारी पूरी है?

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव की अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और अब सभी की नजर 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर है। इस बार फिर से एनडीए सरकार की वापसी की संभावना है, जबकि सुरक्षा इंतजाम भी कड़े किए गए हैं। जानें इस प्रक्रिया के बारे में और क्या है तैयारी।

Key Takeaways

  • मतगणना 14 नवंबर को होगी।
  • सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं।
  • ईवीएम को समय पर लाया जाएगा।
  • मतगणना के दिन पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाई जाएगी।

पटना, १२ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद, सभी की निगाहें १४ नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं। हाल ही में जारी किए गए एग्जिट पोल में एक बार फिर से एनडीए सरकार के लौटने की संभावना जताई गई है। इस बीच, दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना की तैयारी को तेज किया गया है।

सभी मतदान केंद्रों के पास स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को अत्यंत सख्त बनाया गया है। पटना में भी मतदान की आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।

पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने कहा कि १४ नवंबर को मतगणना होगी, जिसके लिए तैयारियाँ चल रही हैं। स्ट्रॉन्ग रूम (वज्र गृह) में तीन चक्र की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वज्रगृह की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ), बिहार विशेष सशस्त्र बल (बीएसएपी), और जिला सशस्त्र पुलिस (डीएपी) की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।

तीन अपर पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षकों और १३ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से क्रियाशील है। अभ्यर्थियों को भी एसओपी के अनुसार स्ट्रॉन्ग रूम का भ्रमण कराया जा रहा है। मतगणना के दिन जो भी मतगणना अभिकर्ता होंगे, उन्हें जांच के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि मतगणना के दिन क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की मूवमेंट बढ़ाई जाएगी, ताकि किसी भी विधि व्यवस्था की समस्या का सख्ती से निपटारा किया जा सके। मोकामा और दानापुर जैसे क्षेत्रों पर पहले से नजर रखी जा रही है। वहाँ किसी भी समस्या का सख्ती से समाधान किया जाएगा।

बिहार निर्वाचन विभाग के अनुसार, मतगणना केंद्रों पर समय पर सभी ईवीएम लाए जाएंगे और वोटों की गिनती की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को १२२ सीटों के लिए मतदान हुआ। इससे पहले ६ नवंबर को पहले चरण में १२१ सीटों पर मतदान किया गया था। मतगणना १४ नवंबर को होगी।

Point of View

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना एक महत्वपूर्ण घटना है जो न केवल राज्य के भविष्य को प्रभावित करेगी, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर डालेगी। इसके परिणामों का व्यापक असर होगा और सभी राजनीतिक दलों की रणनीतियों पर विचार करना आवश्यक है।
NationPress
12/11/2025

Frequently Asked Questions

मतगणना कब होगी?
मतगणना १४ नवंबर को होगी।
सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम हैं?
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए सीएपीएफ, बीएसएपी, और डीएपी तैनात किए गए हैं।
मतगणना के दिन क्या होगा?
मतगणना के दिन पुलिस की संख्या बढ़ाई जाएगी और अभ्यर्थियों को निश्चित दिशा-निर्देशों के अनुसार अंदर लाया जाएगा।