क्या बिहार चुनाव में एक मतदान केंद्र पर 1,200 से कम होंगे मतदाता?

सारांश
Key Takeaways
- 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे किसी भी बूथ पर।
- बूथ पर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था।
- मतदान में 100% वेबकास्टिंग होगी।
- मतगणना नए सिस्टम से की जाएगी।
- बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास।
पटना, 5 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी है कि बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 90 हजार बूथ होंगे। इस बार किसी भी बूथ पर 1,200 से ज्यादा मतदाताओं का नाम नहीं होगा, जिससे मतदान में सुविधा मिलेगी। आमतौर पर 1,500 या उससे अधिक मतदाता होने पर लंबी कतारें लग जाती थीं, लेकिन अब इसे रोकने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब हर बूथ पर बिहार चुनाव 2025 से 100 फीसदी वेबकास्टिंग होगी। पहले केवल 60 प्रतिशत मतदान केंद्रों से ऐसा किया जा सकता था।
वास्तव में, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग की एक टीम दो दिनों तक राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें करती रही।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान बिहार में वोटर पुनरीक्षण के कार्य को पूरा करने वाले 90 हजार से अधिक बीएलओ का आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बूथ के कमरे के बाहर मोबाइल जमा करना होगा, और वोट देने के बाद मोबाइल पुनः ले सकते हैं। यह व्यवस्था पिछले साल से लागू की गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान को लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए मतदाताओं से अपील की कि वे छठ पूजा की तरह पूरे उत्साह और श्रद्धा से मतदान करें। बिहार में हर मतदाता तक मतदान का संदेश पहुँचाया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत को और बढ़ाया जा सके।
उन्होंने बताया कि 24 जून 2025 से हमने एसआईआर शुरू किया था और इसे समय से पहले पूरा किया गया है। हमने वर्षों के बाद बूथ लेवल अधिकारियों और कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में इस बार मतगणना भी नए सिस्टम से होगी। ईवीएम की गिनती में यदि कोई भी मिसमैच होगा तो ऐसी सभी वीवीपीएटी की गिनती की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती भी ईवीएम के आखिरी दो राउंड से पहले पूरी की जानी अनिवार्य होगी। इसके बाद ही आखिरी दो राउंड के ईवीएम की गिनती होगी।