क्या बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर नित्यानंद राय ने चिराग पासवान को बधाई दी?
सारांश
Key Takeaways
- बिहार चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की।
- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान को बधाई दी।
- भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की।
- लोजपा (आर) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की।
- जनता ने एनडीए को दोबारा सरकार बनाने का अवसर दिया।
पटना, 15 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार चुनाव में एनडीए ने एक अभूतपूर्व जीत हासिल की। चुनाव परिणामों के बाद एनडीए खेमे में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और नेतृत्व में हमने यह जीत प्राप्त की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम माझी समेत एनडीए की पूरी टीम और कार्यकर्ताओं ने शानदार प्रदर्शन किया है और बिहार की जनता ने हमें अपार आशीर्वाद दिया है। जनता ने बहुमत देकर एनडीए को एक बार फिर सरकार बनाने की अनुमति दी। मैं चिराग पासवान को इस जीत की बधाई देने आया हूं।"
नित्यानंद राय ने सरकार गठन की चर्चा पर कहा, "हमारी मुलाकात राजनीतिक नहीं थी।"
लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "इस मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि नित्यानंद राय हमारे अभिभावक हैं। इनका मार्गदर्शन हमें हमेशा चाहिए। चुनावी दृष्टिकोण से, इन्होंने पूरे कैंपेन को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। आज जब हमने यह प्रचंड जीत हासिल की है, तो मैंने एक बार फिर नित्यानंद राय से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद कहा।"
बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का प्रदर्शन भी बेहतर रहा। पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही। प्रदेश की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 25 सीटें मिलीं।