क्या बिहार चुनाव में पहले चरण में वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने एनडीए को बहुमत मिलने का संकेत दिया?

Click to start listening
क्या बिहार चुनाव में पहले चरण में वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने एनडीए को बहुमत मिलने का संकेत दिया?

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं के उत्साह को एनडीए के लिए सकारात्मक संकेत बताया। गृह मंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री भी वोट डालने की अपील कर रहे हैं। क्या बिहार में एनडीए को मिलेगा बहुमत? जानें इस महत्वपूर्ण चुनाव की पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना जताई।
  • अमित शाह ने मतदाताओं से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की।
  • लोकतंत्र में मतदान का महत्व है।
  • उपमुख्यमंत्रियों ने भी मतदान की अपील की।

नई दिल्ली/पटना, 6 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिहार में लोकतंत्र के इस महापर्व में जन-जन का अद्भुत उत्साह दर्शाता है कि विधानसभा चुनावों में एनडीए को अभूतपूर्व बहुमत मिलने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी आज अररिया के फारबिसगंज और भागलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहाँ दूसरे चरण में चुनाव होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "ऊर्जा से भरे माहौल के बीच करीब 11.30 बजे अररिया के फारबिसगंज और दोपहर लगभग 1.30 बजे भागलपुर की जनसभाओं में अपने परिवारजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं।"

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मतदाताओं से आग्रह किया है कि पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट करें। उन्होंने कहा कि बिहार के गौरव की पुनर्स्थापना में आपका वोट अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "बिहार के मतदाता बहनों-भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि आज पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट करें। आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने, सुशासन को बनाए रखने और एक विकसित, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।"

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे लिखा, "घुसपैठियों और नक्सलियों को संरक्षण देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को इस चुनाव में सबक सिखाएं। हर प्रदेशवासी तक आधुनिक शिक्षा, गरीबों के कल्याण और युवाओं के रोजगार के अवसरों के साथ-साथ बिहार के गौरव की पुनर्स्थापना में आपका वोट अहम भूमिका निभाएगा।"

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "लोकतंत्र की जननी बिहार की भूमि पर विधानसभा चुनाव-2025 के प्रथम चरण का आज मतदान है। बिहार की महान जनता से मेरा सादर आग्रह है कि अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग अवश्य करें और विकसित तथा समृद्ध बिहार के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करें। आपका एक-एक वोट बिहार का भविष्य तय करेगा और वैभवशाली बिहार की एक मजबूत नींव भी रखेगा।"

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपना वोट डालने के बाद मतदाताओं ने अपील की कि वह भारी संख्या में मतदान कीजिए, लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह से भाग लीजिए। विजय कुमार सिन्हा ने मतदान से पहले अपने घर पर पूजा-अर्चना की।

Point of View

जहाँ हर एक वोट का महत्व है।
NationPress
06/11/2025

Frequently Asked Questions

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान कब हो रहा है?
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार चुनाव पर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जन-जन का उत्साह एनडीए को बहुमत दिलाने का संकेत है।