क्या बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई?

Click to start listening
क्या बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई?

सारांश

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। एनडीए की जीत के बाद नई सरकार के गठन की चर्चा होगी। जानें इस बैठक के महत्व और संभावनाओं के बारे में।

Key Takeaways

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है।
  • बैठक का आयोजन 17 नवंबर को होगा।
  • एनडीए को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली है।
  • गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की संभावना है।
  • नई सरकार के गठन पर चर्चा की जाएगी।

पटना, 16 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दो चरणों के बाद 14 नवंबर को परिणामों की घोषणा की गई। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बेहद शानदार जीत मिली है। अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है।

एनडीए की सफलता के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जो सोमवार को सुबह 11:30 बजे पटना में होगी। इस मीटिंग में नई सरकार के गठन पर चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी तय की जा सकती है।

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। नीतीश सरकार के विशेष सचिव अरविंद कुमार वर्मा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह बैठक 17 नवंबर को सुबह 11:30 बजे पटना के मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगी।

इस पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि बिहार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक से अनुरोध है कि मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सूचना भवन का सभागार उपलब्ध कराते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की समुचित व्यवस्था की जाए।

इससे पहले, पटना के डीएम ने गांधी मैदान को चार दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर से 20 नवंबर तक गांधी मैदान में लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह वहीं आयोजित होने की संभावना है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है। एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन का प्रदर्शन कमजोर रहा है।

Point of View

NationPress
16/11/2025

Frequently Asked Questions

सीएम नीतीश कुमार ने बैठक कब बुलाई?
सीएम नीतीश कुमार ने बैठक 17 नवंबर को सुबह 11:30 बजे बुलाई है।
इस बैठक में क्या चर्चा होगी?
इस बैठक में नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने पर चर्चा होगी।
गांधी मैदान में क्यों प्रतिबंध है?
गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की संभावना के चलते 17 से 20 नवंबर तक लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Nation Press