क्या बिहार के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने जोर लगाया है, राजद के सबसे अधिक उम्मीदवार हैं?

Click to start listening
क्या बिहार के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने जोर लगाया है, राजद के सबसे अधिक उम्मीदवार हैं?

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान नजदीक है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। राजद, भाजपा, जदयू और कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। जानिए किस पार्टी के कितने उम्मीदवार हैं और इस बार मतदान का क्या अनुमान है।

Key Takeaways

  • बिहार चुनाव में दूसरे चरण का मतदान ११ नवंबर को होगा।
  • राजद ने सबसे अधिक ७० उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं।
  • भाजपा के ५३ और जदयू के ४४ उम्मीदवार भी हैं।
  • मतगणना १४ नवंबर को की जाएगी।
  • दूसरे चरण के लिए प्रचार नौ नवंबर को खत्म होगा।

पटना, ८ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव में छह नवंबर को पहले चरण के तहत १२१ सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। ११ नवंबर को १२२ सीटों के लिए होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अब पूरी ताकत झोंक दी है।

इस चरण में राजद की प्रतिष्ठा दांव पर है, क्योंकि इस चरण में उसके सर्वाधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। महागठबंधन के प्रमुख दल राजद को १४३ सीटें मिली हैं। पहले चरण में इसके ७३ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता कर चुके हैं, जबकि दूसरे चरण में इसके ७० उम्मीदवारों का फैसला होना है।

इसी तरह, दूसरे चरण में भाजपा के ५३ उम्मीदवारों के भाग्य का भी फैसला होगा। पहले चरण में भाजपा के ४८ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। एनडीए के प्रमुख दल जदयू के भी ४४ उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जबकि लोजपा (रामविलास) के २९ में से १५ उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इस चरण के चुनाव में होना है। पहले चरण में इनके दो उम्मीदवार थे। इधर, महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के भी ३७ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। पहले चरण में कांग्रेस के २४ उम्मीदवारों का फैसला हो चुका है। इसी तरह दूसरे चरण में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के भी १० उम्मीदवारों का फैसला होना है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के लिए नौ नवंबर को शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में १२२ सीटों के लिए १३०२ उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला होना है। पहले चरण में बंपर वोटिंग के बाद चुनाव आयोग को दूसरे चरण में अधिक से अधिक मतदान होने की उम्मीद है। मतगणना १४ नवंबर को होगी।

Point of View

भाजपा, जदयू और कांग्रेस जैसे दलों के उम्मीदवारों की संख्या और उनकी स्थिति इस बात का संकेत करती है कि चुनावी माहौल कितना गर्म है। हमें उम्मीद है कि मतदाता अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करेंगे और लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।
NationPress
08/11/2025

Frequently Asked Questions

बिहार विधानसभा चुनाव में कितने चरण हैं?
बिहार विधानसभा चुनाव में कुल दो चरण हैं।
दूसरे चरण में कितनी सीटों पर मतदान होगा?
दूसरे चरण में १२२ सीटों पर मतदान होगा।
मतगणना कब होगी?
मतगणना १४ नवंबर को होगी।
राजद के कितने उम्मीदवार हैं दूसरे चरण में?
दूसरे चरण में राजद के ७० उम्मीदवार हैं।
भाजपा के कितने उम्मीदवार दूसरे चरण में हैं?
दूसरे चरण में भाजपा के ५३ उम्मीदवार हैं।