बिहार में एनडीए के शानदार प्रदर्शन पर सीएम नीतीश का क्या है पहला रिएक्शन?
सारांश
Key Takeaways
- एनडीए ने बिहार में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता का आभार व्यक्त किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की सराहना हुई।
- बिहार का विकास और स्थिरता इस चुनाव की प्रमुख थीम हैं।
- बिहार के उज्ज्वल भविष्य की राह तैयार हो रही है।
पटना, 14 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अद्भुत प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और एनडीए के सहयोगी दलों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सहयोग के लिए भी नमन किया।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी 90 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं जेडीयू 84, लोजपा (रामविलास) 19 और हम 5 सीटों पर आगे हैं। इस तरह एनडीए लगभग 200 सीटों पर मजबूत स्थिति में है, जो बहुमत के आंकड़े 122 से काफी अधिक है। इस शानदार प्रदर्शन पर सीएम नीतीश कुमार गदगद नजर आए।
सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके सहयोग के लिए नमन करता हूं।"
उन्होंने आगे लिखा, "एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी एवं उपेंद्र कुशवाहा, को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सभी के सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।"
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने एनडीए के प्रदर्शन को लेकर एक्स पर लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास की जीत है। बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में जनादेश दिया है। एनडीए की यह प्रचंड जीत बिहार के हर नागरिक की जीत है।"
उन्होंने पार्टी के जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई देते हुए लिखा, "मुझे विश्वास है कि आप सभी बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित रहेंगे।"