क्या बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा? मनन कुमार मिश्रा का दावा

सारांश
Key Takeaways
- मनन कुमार मिश्रा ने एनडीए की बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया।
- महागठबंधन में एकजुटता की कमी है।
- सीट बंटवारे का ऐलान जल्द होगा।
- ओवैसी की पार्टी चुनाव में मुस्लिम वोट के लिए भाग लेगी।
- 'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू परिवार पर कार्रवाई हो सकती है।
पटना, 12 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा के राज्यसभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा ने यह कहते हुए दावा किया है कि बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में चल रही खींचतान पर कहा कि परिवार में छोटे-मोटे मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन ये जल्द ही सुलझ जाएंगे।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए में सब कुछ ठीक रहेगा और हम बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएंगे। सीट शेयरिंग का ऐलान आज या कल हो जाएगा।
सीट बंटवारे पर महागठबंधन की स्थिति पर तंज कसते हुए मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन में कोई एकजुटता नहीं है। वे 50 सीटों पर सिमट जाएंगे।
बिहार में भाजपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा। जल्द ही इसकी भी तस्वीर साफ हो जाएगी।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की बिहार चुनाव में एंट्री पर उन्होंने कहा कि ओवैसी मुस्लिम नेता हैं और उन्हें मुस्लिम वोट चाहिए। इसलिए उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू प्रसाद परिवार पर तंज कसते हुए भाजपा से राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जैसा कर्म करेंगे, वैसा फल भोगेंगे। इस मामले में सुनवाई चल रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि सजा जरूर मिलेगी। प्रथमदृष्टया सबूतों से मामला मजबूत नजर आता है। हालांकि यह अभी अदालती कार्यवाही के चरण में है, लेकिन सजा की पूरी संभावना है।
बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर दावा किया जा रहा है कि सांसद उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं। इन दावों पर उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा कि इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए, मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग सजग रहिए।