क्या मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा से तीन बांग्लादेशी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया?
सारांश
Key Takeaways
- भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बल की सजगता
- बांग्लादेशी नागरिकों का अवैध प्रवेश
- एक भारतीय युवक की गिरफ्तारी
- खुफिया एजेंसियों की जांच जारी
- नियमन और प्रवासियों की समस्या
मोतिहारी, 1 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना क्षेत्र में स्थित भारत-नेपाल सीमा से अवैध रूप से प्रवेश कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी में एक भारतीय युवक भी शामिल है, जिसने उनकी मदद की थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने इन सभी को पकड़ा। ये तीनों बांग्लादेशी नागरिक नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इनकी पहचान मोहम्मद शाहीनूर रहमान, मोहम्मद सोबुज और मोहम्मद फिरोज के रूप में की गई है।
इनके पास से 2,000 भारतीय रुपये, 33,020 नेपाली रुपये, 1,000 बांग्लादेशी टका और दो अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही चार मोबाइल फोन और तीन पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस अब इन मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत
पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि इनका भारत में प्रवेश करने का उद्देश्य क्या था।