क्या बिहार के पीएम सूर्य घर योजना से 60 उपभोक्ताओं का बिजली बिल हुआ शून्य?

Click to start listening
क्या बिहार के पीएम सूर्य घर योजना से 60 उपभोक्ताओं का बिजली बिल हुआ शून्य?

सारांश

बिहार के नालंदा में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत 60 उपभोक्ताओं ने अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल को शून्य किया। इस अद्भुत उपलब्धि के लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। जानें इस योजना के लाभ और उपभोक्ताओं के अनुभव।

Key Takeaways

  • सौर ऊर्जा का उपयोग करके बिजली बिल शून्य किया जा सकता है।
  • प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से लाभार्थियों को सम्मानित किया गया है।
  • नालंदा में 900 से अधिक लोग सौर ऊर्जा को अपना चुके हैं।
  • 3 किलोवाट के कनेक्शन पर 78,000 रुपए की सब्सिडी मिलती है।
  • सोलर पैनल लगाकर लोग ऊर्जा के उत्पादक बन रहे हैं।

नालंदा, 16 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने नालंदा में अद्भुत परिणाम दिखाए हैं। यहां के 60 उपभोक्ताओं ने अपनी छत पर सोलर पैनलशून्य किया है। इन लाभार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा सौर ऊर्जा अग्रदूत सम्मान से सम्मानित किया गया है।

शुक्रवार को बिहार शरीफ के टाउन हॉल में आयोजित एक समारोह में डीएम कुंदन कुमार ने इन जागरूक नागरिकों और पांच उत्कृष्ट वेंडर्स को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि सोलर पैनल लगाने के बाद उनका बिजली बिल शून्य हो गया है, जिससे वे अब तनावमुक्त हैं।

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि नालंदा जिला पीएम सूर्य घर योजना को अपनाने में बिहार में दूसरे स्थान पर है। अब तक लगभग 900 से ज्यादा लोगों ने सौर ऊर्जा को अपनाया है।

डीएम ने कहा कि सोलर पैनल लगाने वाले व्यक्ति अब केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि उत्पादक भी बन गए हैं। यह न केवल हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ तकनीक प्रदान करेगा, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा में भी योगदान देगा।

कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने राष्ट्र प्रेस को बताया कि इस योजना के तहत 3 किलोवाट तक के कनेक्शन पर सरकार 78,000 रुपए की सब्सिडी दे रही है। यदि आप 3 किलोवाट का प्लांट लगाते हैं, तो गर्मी में एसी चलाने के बाद भी आपका बिल लगभग शून्य आएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि अगले वित्तीय वर्ष से बची हुई यूनिट (सरप्लस बिजली) का पैसा उपभोक्ताओं के खाते में क्रेडिट करने की योजना है और यूपी की तर्ज पर स्टेट बेनिफिट भी मिल सकता है।

समारोह में उपस्थित विद्युत मुख्य अभियंता राम सिंह ने नालंदा की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए भविष्य का बड़ा लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि नालंदा अभी राज्य में दूसरे स्थान पर है, लेकिन हम यहीं नहीं रुकेंगे। हमारी पूरी टीम नालंदा को नंबर वन बनाने के लिए काम करेगी। सरकार का लक्ष्य हर हाल में प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करना और उनके फायदों के बारे में बताना हमारी प्राथमिकता है।

विद्युत अधीक्षण अभियंता नालंदा मनीष कांत ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक जिले में 2,000 और घरों में सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बिहारशरीफ के अलावा राजगीर और हिलसा में भी अभियान चलाया जाएगा।

रिसोनी पावर के वेंडर सोनू कुमार ने बताया कि नेट मीटरिंग के जरिए इनपुट और आउटपुट का हिसाब होता है, जिससे बिल जीरो हो जाता है। 3 किलोवाट के प्लांट पर उपभोक्ता का 2,000-3,000 रुपए का मासिक बिल बच जाता है।

समारोह में काशी तकिया के संदीप कुमार, किसान बाग की अनीता देवी, सकुनत मोहल्ला के अनिल कुमार, बड़ी खासगंज के मो. अमियाज जाफरी, कल्याण बिगहा की सोनी कुमारी और चंडी के शंभुलाल विश्वकर्मा समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया।

रामचंद्रपुर निवासी सुशीला कुमारी ने कहा कि पहले डर लगा रहता था कि रात में मीटर का रिचार्ज खत्म न हो जाए। अब बिल शून्य आता है, बचत हो रही है और हम आत्मनिर्भर महसूस कर रहे हैं। पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

हरनौत के ऋषभ कुमार ने बताया कि पहले पावर कट और भारी बिल से परेशान थे। अब सोलर पैनल लगने के बाद बिल जीरो हो गया है। जब तक सूर्य हैं, हमें किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।

बिहारशरीफ के सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पहले महीने का 1,500 से 1,800 रुपए बिल आता था। अब बिल शून्य है और परिवार टेंशन मुक्त है। ईएमआई की सुविधा से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है।

Point of View

बल्कि यह भी बताती है कि कैसे छोटे-छोटे कदम देश को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बना सकते हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छ ऊर्जा नीति के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम है।
NationPress
16/01/2026

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना क्या है?
यह एक सरकारी योजना है जिसके तहत नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।
क्या सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल शून्य होता है?
जी हां, सही तरीके से सोलर पैनल लगाने पर बिजली बिल शून्य हो सकता है।
क्या इस योजना में लोगों को सब्सिडी मिलती है?
हां, योजना के तहत 3 किलोवाट तक के कनेक्शन पर सरकार 78,000 रुपये की सब्सिडी देती है।
क्या सोलर पैनल लगाना महंगा है?
शुरुआत में लागत अधिक हो सकती है, लेकिन सब्सिडी और बचत के चलते यह आर्थिक रूप से फायदेमंद है।
क्या इस योजना का लाभ हर कोई उठा सकता है?
हां, यह योजना सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है जो सोलर पैनल लगाना चाहते हैं।
Nation Press