क्या बिना आरडीएक्स के वेलकम अधूरी है? फिल्म के 18 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने किया फिरोज को याद

Click to start listening
क्या बिना आरडीएक्स के वेलकम अधूरी है? फिल्म के 18 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने किया फिरोज को याद

सारांश

बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' के 18 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने दिवंगत फिरोज खान को याद किया। यह फिल्म हर किरदार की अदाकारी से दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। कहानी के पीछे के मजेदार किस्सों पर एक नजर।

Key Takeaways

  • फिल्म 'वेलकम' ने 18 साल पूरे किए।
  • अनिल कपूर ने फिरोज खान को याद किया।
  • फिल्म का बजट 32 करोड़ था, जबकि कमाई 119 करोड़ रही।
  • हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता।
  • फिरोज खान का किरदार फिल्म का मुख्य आकर्षण था।

मुंबई, 21 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्मों में से एक, ‘वेलकम’, आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। इस मल्टीस्टार कास्ट वाली फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि हर किरदार ने अपनी अलग पहचान बनाई और अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया।

चाहे ‘मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी का बहुत बड़ा खिलाड़ी था’ जैसे मजेदार डायलॉग बोलने वाले मुश्ताक खान हों या ‘देखो वो जिंदा है’ कहकर याद रह जाने वाली सुप्रिया कार्निक, फिल्म के हर किरदार की छाप आज भी लोगों के मन में बसी हुई है।

अब जब इस कॉमेडी क्लासिक के 18 साल पूरे हो चुके हैं, अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म से जुड़े अपने पुराने साथी और दिवंगत अभिनेता-निर्माता फिरोज खान को याद करते हुए उनसे जुड़ी यादों को साझा किया है।

अनिल कपूर ने फिल्म के 18 साल होने पर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और फिल्म की सफलता का श्रेय दिवंगत फिरोज खान को दिया। उन्होंने फिल्म की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आरडीएक्स के बिना 'वेलकम' अधूरी थी, जैसे मोगैम्बो के बिना 'मिस्टर इंडिया' अधूरा था।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी, तो मैंने सोचा था कि यह कैसी बनेगी। अनीस भाई ने कहा, 'चिंता मत करो, फिरोज साहब पिक्चर संभाल लेंगे,' और उन्होंने ऐसा ही किया। आरडीएक्स ने फिल्म को ऊंचाई दी। यह फिल्म, उनका किरदार, पागलपन, और जादू सब उनकी वजह से है।”

फिल्म में फिरोज खान ने गैंग के लीडर आरडीएक्स का रोल निभाया था, जिसके अंडर मंजनू भाई (अनिल कपूर) और उदय शेट्टी (नाना पाटेकर) काम करते थे। फिल्म में फिरोज खान, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की शानदार अदाकारी देखने लायक थी। फिरोज खान का डायलॉग “ये राज भी उन्हीं के साथ चला गया” आज भी मीम्स और लोगों की जुबान पर है। यह उनकी आखिरी फिल्म थी, जिसके बाद उनका निधन 2009 में हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट करीब 32 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने सौ करोड़ के क्लब में शामिल होकर लगभग 119 करोड़ की कमाई की।

Point of View

जिसने कॉमेडी के क्षेत्र में एक नया मापदंड स्थापित किया। दर्शकों के दिलों में इस फिल्म का स्थान हमेशा बना रहेगा।
NationPress
21/12/2025

Frequently Asked Questions

वेलकम फिल्म के मुख्य कलाकार कौन थे?
फिल्म में अनिल कपूर, नाना पाटेकर और फिरोज खान मुख्य कलाकार थे।
फिल्म वेलकम ने कितनी कमाई की?
फिल्म ने लगभग 119 करोड़ की कमाई की।
फिरोज खान का किरदार फिल्म में क्या था?
फिरोज खान ने फिल्म में गैंग के लीडर आरडीएक्स का किरदार निभाया था।
Nation Press