क्या सीएम योगी ने किसानों के लिए 6 प्रतिशत ब्याज पर ऋण की घोषणा की?
सारांश
Key Takeaways
- सीएम योगी ने 6% ब्याज पर ऋण देने की घोषणा की।
- लघु और सीमांत किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
- योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है।
- ऋण यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) से मिलेगा।
- राज्य सरकार इस योजना में सहयोग करेगी।
लखनऊ, 21 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हित में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) से लघु और सीमांत किसानों को अब केवल 6 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
सीएम योगी ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि राज्य में यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक का मौजूदा ब्याज दर लगभग 11.5 प्रतिशत है, लेकिन यह अब घटकर 6 प्रतिशत हो जाएगा। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत किसानों को यह ऋण मिलेगा, जिसमें राज्य सरकार की ओर से शेष योगदान किया जाएगा।
सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में सहकारिता के विकास के लिए किए गए प्रयासों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है और भारत में सहकारी समितियों की संख्या 8.44 लाख है, जिसमें 30 करोड़ से अधिक सदस्य शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में तकनीक का उपयोग करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को लागू किया गया है। डिजिटलीकरण, ई-गवर्नेंस और पारदर्शी नीतियों के जरिए सहकारिता क्षेत्र में भी सुशासन को बढ़ावा दिया गया है।
सीएम योगी ने बताया कि यूपी सरकार ने एम पैक्स को 10 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण की सीमा दी है, जिसे 15 लाख रुपए करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 6760 एमपैक्स को उर्वरक व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है। इससे निरंतर उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। पिछले सरकारों के दौरान को-ऑपरेटिव क्षेत्र में कई समस्याएं आई थीं, लेकिन अब स्थिति में सुधार हो रहा है।