कोडीन सिरप तस्करी कांड: क्या मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी?

Click to start listening
कोडीन सिरप तस्करी कांड: क्या मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी?

सारांश

कोडीन सिरप तस्करी कांड में मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। क्या यह सुनवाई उनके लिए राहत लाएगी? जानिए इस विवादित मामले के बारे में पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • कोडीन सिरप का अवैध कारोबार गंभीर समस्या है।
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई का महत्व है।
  • ईडी की जांच से मामले में नई जानकारी सामने आ सकती है।
  • न्यायालय के फैसले से तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
  • समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता जरूरी है।

प्रयागराज, 17 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को कोडीन सिरप तस्करी कांड के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की याचिका पर सुनवाई की जाएगी।

शुभम जायसवाल ने गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर रद्द करने की मांग वाली याचिका लगाई थी, जिस पर हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता अनूप त्रिवेदी कोर्ट में पक्ष रखेंगे।

जानकारी के अनुसार, वाराणसी समेत यूपी के कई जनपदों में शुभम जायसवाल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं। उन पर कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी और खरीद-फरोख्त का आरोप है।

इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाराणसी में प्रतिबंधित कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें उन्होंने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के दो ठिकानों पर पहुंचकर धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) से जुड़े पहलुओं की जांच शुरू की थी। इस दौरान प्रहलाद घाट स्थित मकान और सिगरा क्षेत्र में स्थित दूसरे मकान पर आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल की गई और प्राथमिक जांच के बाद दोनों ठिकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था।

ईडी ने यह नोटिस धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जारी किया था। इस नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि एजेंसी वित्तीय अनियमितताओं और प्रतिबंधित दवाओं से जुड़े अवैध कारोबार से हुई कमाई के स्रोतों की जांच कर रही है।

ईडी का मानना है कि कफ सिरप की अवैध बिक्री से अर्जित धन को व्यवस्थित रूप से अन्य व्यवसायों और संपत्तियों में निवेश किए जाने की आशंका है। यदि जांच में वित्तीय लेन-देन और संपत्ति अर्जन को लेकर अनियमितताएं तथा धनशोधन के सबूत पाए जाते हैं, तो ईडी दंडात्मक कार्रवाई शुरू करेगी।

यह मामला पिछले कई महीनों से चर्चा में है। इससे पहले, कोडीन सिरप मामले में लखनऊ एसटीएफ ने अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ की टीम ने गोमतीनगर के ग्वारी चौराहे से अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसने बताया था कि आजमगढ़ के रहने वाले विकास सिंह के माध्यम से शुभम जायसवाल से परिचय हुआ था। शुभम जायसवाल का एबॉट कंपनी की फैंसेडिल कफ सिरप का शैली ट्रेडर्स के नाम से बड़ा कारोबार रांची, झारखंड में है।

नशे के तौर पर कोडीन युक्त फैंसेडिल कफ सिरप को लेकर धनबाद में देवकृपा मेडिकल एजेंसी फर्म बनाई गई थी, जिसमें गिरफ्तार अमित टाटा ने 5 लाख रुपए लगाए थे। उसके बदले फायदे के तौर पर 22 लाख रुपए मिले थे। फायदे के लालच में अमित ने बनारस में भी ड्रग लाइसेंस लेकर फर्म खोलवाई थी।

Point of View

बल्कि समाज में नशे के कारोबार के बढ़ते खतरे का है। उच्च न्यायालय की सुनवाई इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि न्यायालय सच्चाई की ओर कदम बढ़ाएगा।
NationPress
17/12/2025

Frequently Asked Questions

कोडीन सिरप तस्करी कांड क्या है?
यह मामला कोडीन सिरप की अवैध तस्करी और बिक्री से संबंधित है, जिसमें कई लोग शामिल हैं।
शुभम जायसवाल कौन हैं?
शुभम जायसवाल को इस तस्करी कांड का मास्टरमाइंड माना जाता है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में कब सुनवाई होगी?
सुनवाई बुधवार को होगी।
ईडी ने किस कारण से जांच शुरू की?
ईडी ने धनशोधन और अवैध कारोबार की जांच के लिए कार्रवाई की।
क्या शुभम जायसवाल को राहत मिलेगी?
यह सुनवाई ही तय करेगी कि उन्हें राहत मिलती है या नहीं।
Nation Press