क्या दुर्ग में ईडी ने शशांक चोपड़ा पर शिकंजा कसा?

Click to start listening
क्या दुर्ग में ईडी ने शशांक चोपड़ा पर शिकंजा कसा?

सारांश

दुर्ग में ईडी की कार्रवाई ने शशांक चोपड़ा को घेर लिया है। 'री-एजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाले' में दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं हैं। यह मामला वित्तीय अनियमितताओं का संकेत देता है। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • ईडी की कार्रवाई ने शशांक चोपड़ा पर शिकंजा कसा है।
  • दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं हैं।
  • जांच में मोक्षित कॉर्पोरेशन शामिल है।
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ न्यायिक सक्रियता
  • राज्य को वित्तीय नुकसान हुआ है।

रायपुर, 6 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने 'री-एजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाले' में शशांक चोपड़ा पर शिकंजा कसा और इस दौरान दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रायपुर जोनल ऑफिस ने 28 अगस्त को दुर्ग में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के तहत एक बड़ी छापेमारी की थी। यह कार्रवाई बहुचर्चित 'री-एजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाले' से जुड़ी है, जिसमें शशांक चोपड़ा और अन्य आरोपी शामिल हैं।

ईडी की तलाशी के दौरान दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं, जिनमें एक पोर्श कायेन कूप और एक मर्सिडीज बेंज शामिल हैं। ये गाड़ियां मोक्षित कॉर्पोरेशन के नाम पर पंजीकृत हैं, जो शशांक चोपड़ा और उनके पिता शांतिलाल चोपड़ा की पार्टनरशिप फर्म है। यह कार्रवाई धारा 17(1), पीएएमएलए, 2002 के तहत की गई।

ईडी ने यह जांच एसीबी और ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। एफआईआर में मोक्षित कॉर्पोरेशन, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससीएल) और डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीएचएस) के वरिष्ठ अधिकारियों पर आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

चार्जशीट के अनुसार, शशांक चोपड़ा, डीएचएस और सीजीएमएससीएल के अधिकारियों ने मिलकर टेंडर प्रक्रियाओं में हेराफेरी की, फर्जी डिमांड तैयार की और मेडिकल उपकरणरी-एजेंट्स को कृत्रिम रूप से बढ़ी हुई कीमतों पर आपूर्ति की। इस साजिश से राज्य को भारी वित्तीय नुकसान हुआ, जबकि आरोपियों ने अनुचित लाभ कमाया।

ईडी की यह जब्ती पहले की कार्रवाई से अलग है। इससे पहले 30 जुलाई को तलाशी और जब्ती में 40 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां जब्त और फ्रीज की गई थीं। उस कार्रवाई में भी दो लग्जरी गाड़ियां- एक मिनी कूपर और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर जब्त की गई थीं, जो मोक्षित कॉर्पोरेशन के नाम पर दर्ज थीं। ईडी ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और इसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।

Point of View

हमें यह देखना चाहिए कि कैसे भ्रष्टाचार के मामलों में न्यायिक प्रणाली सक्रिय है। यह कार्रवाई न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि इस मामले में सच्चाई जल्द सामने आएगी।
NationPress
06/09/2025

Frequently Asked Questions

ईडी ने शशांक चोपड़ा के खिलाफ कार्रवाई क्यों की?
ईडी ने 'री-एजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाले' के तहत शशांक चोपड़ा और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं।
क्या गाड़ियां ईडी द्वारा जब्त की गई हैं?
हाँ, ईडी ने दो लग्जरी गाड़ियां, एक पोर्श कायेन कूप और एक मर्सिडीज बेंज, जब्त की हैं।
इस कार्रवाई का आर्थिक प्रभाव क्या होगा?
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को खत्म करना और राज्य के वित्तीय हितों की रक्षा करना है।