क्या दूसरे चरण में मतदान से राजद दूरबीन से भी नहीं दिखेगा?

Click to start listening
क्या दूसरे चरण में मतदान से राजद दूरबीन से भी नहीं दिखेगा?

सारांश

कटिहार में अमित शाह ने एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए बिहार में राजद को कमजोर करने की अपील की। उन्होंने घुसपैठ, घोटालों और विकास योजनाओं पर भी चर्चा की। जानिए किस तरह सीमांचल की जनता को मतदान करने की सलाह दी गई।

Key Takeaways

  • एनडीए ने बिहार में विकास की कई योजनाओं की घोषणा की।
  • अमित शाह ने राजद पर कई घोटालों के आरोप लगाए।
  • दूसरे चरण में मतदान के लिए जनता से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई।
  • बिहार में डिफेंस कॉरिडोर की योजना से विकास को गति मिलेगी।
  • सीमांचल और कटिहार के लिए भाजपा का विकास मॉडल पेश किया गया।

कटिहार, 8 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कटिहार के कोढ़ा में आयोजित एक जनसभा में एनडीए के समर्थित उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में ही बिहार में एनडीए सरकार बनाने के लिए मतदाताओं ने नींव रखी है।

कोढ़ा में रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता का उत्साह यह दर्शाता है कि लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है। उन्होंने जनता से अपील की कि दूसरे चरण में सीमांचल वालों को इस तरह मतदान करना है कि राजद और 'जंगलराज' वाले दूर-दूर तक दूरबीन से भी नजर न आएं।

घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "लालू यादव और राहुल गांधी के लिए ये घुसपैठिए वोटबैंक हैं। इसलिए ये लोग उन्हें बचाने के लिए 'घुसपैठिया बचाओ' यात्रा निकालते हैं। लेकिन हम उनके वोटबैंक से नहीं डरते हैं, इसलिए भाजपा उन्हें चुन-चुनकर बाहर निकालेगी।"

लालू यादव की सरकार में हुए घोटालों पर भी अमित शाह ने राजद को घेरा। उन्होंने कहा, "लालू यादव ने चारा घोटाला किया है। इन लोगों ने लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, भर्ती घोटाला और एबी एक्सपोर्ट का घोटाला समेत नरसंहार करने और जंगलराज लाने का काम किया।"

बिहार में 'डिफेंस कॉरिडोर' के एनडीए के वादे को दोहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मोदी जी राम मंदिर बनवाने का काम करते हैं, सीता माता मंदिर बनवाने का काम करते हैं, आतंकियों के घर में घुसकर मारने का काम करते हैं और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का काम करते हैं। अब मोदी जी ने तय किया है कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे।"

उन्होंने एनडीए सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने सीमांचल और कटिहार के लिए कई काम किए हैं। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को विस्तारित करके कटिहार तक लाने की योजना है। नारायणपुर से पूर्णिया तक 49 किमी लंबी सड़कें बनेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि दो हजार करोड़ से मनिहारी और साहेबगंज को जोड़ने वाला गंगा का पुल बन रहा है। इस तरह विकास के कई काम यहां हो रहे हैं।

Point of View

जहाँ भाजपा और एनडीए अपने विकास कार्यों को पेश कर रहे हैं। जबकि राजद की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है, यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किस दिशा में वोट डालते हैं।
NationPress
08/11/2025

Frequently Asked Questions

अमित शाह ने कटिहार में क्या कहा?
उन्होंने एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में बात की और राजद को कमजोर करने के लिए मतदान करने की अपील की।
बिहार में डिफेंस कॉरिडोर का क्या महत्व है?
यह बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इससे रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
राजद पर अमित शाह ने कौन-कौन से आरोप लगाए?
उन्होंने चारा घोटाला और अन्य घोटालों का जिक्र किया और कहा कि राजद ने बिहार में जंगलराज लाने का काम किया।