क्या गणतंत्र दिवस पर 10,000 अतिथि आमंत्रित किए गए हैं?

Click to start listening
क्या गणतंत्र दिवस पर 10,000 अतिथि आमंत्रित किए गए हैं?

सारांश

गणतंत्र दिवस परेड में 10,000 अतिथियों के शामिल होने की खबर। यह उन लोगों को सम्मानित करेगा जो विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे चुके हैं। जानें कौन हैं ये अतिथि और उनका योगदान क्या है।

Key Takeaways

  • 10,000 विशिष्ट अतिथि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे।
  • समारोह में विज्ञान, कृषि, और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता को दर्शाया जाएगा।
  • यह पहल राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित करेगी।

नई दिल्ली, 19 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस परेड समारोह में देखने के लिए लगभग 10,000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें गगनयान, चंद्रयान जैसे इसरो अभियानों से जुड़े उत्कृष्ट वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञ, डीप ओशन मिशन तथा समस्थानिक अनुसंधान से जुड़े वैज्ञानिक, अटल टिंकरिंग लैब्स के प्रशिक्षित विद्यार्थी, किसान और मन की बात कार्यक्रम के प्रतिभागी शामिल हैं।

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये विशिष्ट अतिथि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित किए गए हैं। इनमें वे नागरिक भी शामिल हैं जिन्होंने रोजगार सृजन, नवाचार, अनुसंधान, खेल, कृषि, विज्ञान, सामाजिक सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित करना तथा राष्ट्रीय आयोजनों में जन-भागीदारी को और सशक्त बनाना है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार इन अतिथियों में विश्व एथलेटिक्स पैरा चैंपियनशिप के विजेता, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान, दलहन, तिलहन और मक्का उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान, पीएम स्माइल योजना के अंतर्गत पुनर्वासित ट्रांसजेंडर और भिक्षावृत्ति से मुक्त नागरिक शामिल हैं।

वहीं, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लाभार्थी, ग्रामीण भारत में पशुपालन सेवाएं प्रदान करने वाले प्रशिक्षित मैत्री कार्यकर्ता, राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत हाइड्रोजन एवं इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण से जुड़ी कंपनियों के प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता भी विशिष्ट अतिथि होंगे। महिला उत्पादक समूह, स्वयं सहायता समूह एवं लखपति दीदी, खादी विकास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना एवं महिला कॉयर योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित कारीगर, सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम, बायो-ई3 नीति और एसआरआई फंड से जुड़े स्टार्ट-अप्स एवं एमएसएमई, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर्स व बीआरओ सहित अन्य निर्माण श्रमिक भी गणतंत्र दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथियों में शामिल हैं।

इसी तरह जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम फसल बीमा योजना के लाभार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के उत्कृष्ट कलाकार, खिलाड़ी, उद्यमी और जनजातीय प्रतिनिधि, वीर गाथा परियोजना के विजेता, केंद्र सरकार की योजनाओं में संतृप्ति प्राप्त पंचायतों के सरपंच और बौद्ध वैश्विक शिखर सम्मेलन 2026 में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय एवं भारतीय भिक्षु प्रतिनिधिमंडल को भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2026 के विदेशी प्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड (जूनियर) 2025 के पदक विजेता, बौद्धिक संपदा (पेटेंट, ट्रेडमार्क आदि) के उत्कृष्ट धारक भी गणतंत्र दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सभी विशिष्ट अतिथियों को कर्तव्य पथ पर प्रमुख स्थानों पर बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, उनके लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय व दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इन अतिथियों को संबंधित विभागों के केंद्रीय मंत्रियों से संवाद करने का अवसर भी मिलेगा।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह पहल गणतंत्र दिवस समारोह को जन-केंद्रित, समावेशी और प्रेरणादायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Point of View

NationPress
19/01/2026

Frequently Asked Questions

गणतंत्र दिवस पर कितने अतिथियों को आमंत्रित किया गया है?
लगभग 10,000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
इन अतिथियों में कौन शामिल हैं?
इनमें वैज्ञानिक, किसान, खिलाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।
इस पहल का उद्देश्य क्या है?
यह पहल उन नागरिकों को सम्मानित करना है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है।
Nation Press