क्या हनुमान बेनीवाल का दावा है कि खींवसर उप चुनाव में धांधली हुई?

Click to start listening
क्या हनुमान बेनीवाल का दावा है कि खींवसर उप चुनाव में धांधली हुई?

सारांश

राजस्थान के खींवसर उपचुनाव में धांधली के आरोपों पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सवाल उठाए हैं। क्या इस मामले में चुनाव आयोग दबाव में है? इस रिपोर्ट में जानें उनके बयान का क्या प्रभाव हो सकता है।

Key Takeaways

  • खींवसर उपचुनाव में धांधली के आरोप
  • राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का आरोप
  • जोजरी नदी के संरक्षण की आवश्यकता
  • लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल
  • बड़ी राजनीतिक बयानबाजी

जोधपुर, 18 अगस्त (आईएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के खींवसर उपचुनाव में धांधली की आशंका जताई।

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर उपचुनाव में हुई वोट चोरी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, "यहां पर हमारा वोट मत ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद हमें कम वोट मिले। यह सोचने वाली बात है कि वोट चोरी बहुत बड़ा मुद्दा है और अघोषित इमरजेंसी पूरे देश में चल रही है। चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता देखकर लगता है कि चुनाव आयोग दबाव में है।"

जाटों के इतिहास पर हनुमान बेनीवाल ने कहा, "महाराजा सूरजमल ने 80 लड़ाई की और हर एक में विजय प्राप्त की। महाराजा सूरजमल लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए, लेकिन उनके इतिहास को सही तरीके से नहीं लिखा गया। यह इतिहास लिखने वाले कौन हैं? क्यों गलत लिख रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। किसी भी समाज का इतिहास गलत नहीं लिखा जाना चाहिए।"

उन्होंने जोजरी नदी को बचाने की बात करते हुए कहा, "जोजरी नदी को बचाना बहुत आवश्यक है। बड़े-बड़े मंत्रियों ने डीपीआर बनाने के दावे किए लेकिन एक भी पैसा सेक्शन नहीं हुआ है। हम इस मुद्दे को लोकसभा के अंदर भी उठाएंगे। इस तरह से चलेगा तो सीएम भजनलाल का कनेक्शन जल्द कट हो जाएगा।"

सीएम भजनलाल शर्मा के जोधपुर आने से पहले और जाने के बाद फायरिंग की घटनाओं पर हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "यह घटना प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर सवालिया निशान खड़ा करती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रदेश में नहीं चल रही है। यहां पर अफसरशाही अभी है। जोधपुर में जो अफसर लगाए गए हैं वह सही नहीं हैं।"

Point of View

NationPress
18/08/2025

Frequently Asked Questions

हनुमान बेनीवाल ने किस चुनाव में धांधली का आरोप लगाया?
हनुमान बेनीवाल ने खींवसर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
क्या चुनाव आयोग पर कोई आरोप लगाए गए हैं?
हाँ, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है।
जोजरी नदी के मुद्दे पर बेनीवाल ने क्या कहा?
हनुमान बेनीवाल ने जोजरी नदी को बचाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।