क्या 'इंडियाज गॉट टैलेंट-11' का फिनाले बनेगा यादगार, करिश्मा कपूर और इमरान हाशमी के साथ?
सारांश
Key Takeaways
- इंडियाज गॉट टैलेंट-11 का फिनाले आज है।
- शो में करिश्मा कपूर और इमरान हाशमी जैसे सितारे शामिल हैं।
- फिनाले में टॉप 7 कंटेस्टेंट्स अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
- विजेता को 15 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।
- शो का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा।
मुंबई, 4 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। टीवी का सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट-11’ का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार होने वाला है। इस बार शो में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर का आगमन इमरान हाशमी के साथ होने जा रहा है।
इस शो का आखिरी चरण आ चुका है, और इस मौके पर नए मेहमान शो में चार-चांद लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। आइए जानते हैं कि शो में क्या खास होने वाला है और फिनाले में टॉप 7 कंटेस्टेंट्स कौन-कौन हैं।
सोनी टीवी ने शो के फिनाले के कुछ प्रोमो साझा किए हैं, जिनमें कंटेस्टेंट्स अद्भुत और खतरनाक करतब दिखा रहे हैं। एक प्रोमो में दो प्रतिभागी बिना किसी प्रोप के अपने हाथों और पैरों से कूदते हुए अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देख मलाइका और नवजोत सिंह सिद्धू के होश उड़ जाते हैं। मलाइका खतरनाक स्टंट देखकर अपनी आंखें बंद कर लेती हैं, वहीं इमरान हाशमी प्रतिभागियों की हिम्मत की सराहना करते हैं।
एक और प्रोमो में करिश्मा कपूर अपनी ही फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ के गाने ‘व्हाट इज योर मोबाइल नंबर’ पर अपनी आइकॉनिक डांस स्टेप करती हैं। करिश्मा को देखकर नवजोत सिंह सिद्धू खड़े होकर उन पर तालियां बजाते हैं।
यह शो हर्ष लिम्बाचिया द्वारा होस्ट किया जा रहा है, और इमरान हाशमी अपनी आगामी ओटीटी फिल्म ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का प्रमोशन करते नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार, यह अद्भुत फिनाले सोनी टीवी पर रात 9 बजकर 30 मिनट पर प्रसारित होगा। इसके अलावा, आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी इसे देख सकते हैं। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट-11’ के फाइनलिस्ट में वी कंपनी, अमेजिंग अप्सरा, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वींस, विक्की कृष्णा और कैलिबॉयज का नाम शामिल है। शो जीतने वाले प्रतिभागी को ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। हालांकि, यह जानने के लिए कि शो का विजेता कौन होगा, हमें आज रात का इंतजार करना होगा, जो अपनी प्रतिभा से पूरे देश का दिल जीतने में सफल होगा।