क्या इंडिगो फ्लाइट रद्द होने से परेशान यात्रियों के लिए राहत की खबर है?
सारांश
Key Takeaways
- विशेष ट्रेन हावड़ा और सीएसएमटी के बीच चलेंगी।
- कंफर्म बर्थ के साथ सुरक्षित यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।
- ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे।
- यात्रियों की तत्काल निकासी के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है।
- यह कदम यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण राहत है।
छत्तीसगढ़, 6 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। इंडिगो एयरलाइन की उड़ान रद्द होने के कारण यात्रा में फंसे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय रेल ने हावड़ा–सीएसएमटी–हावड़ा के बीच एक विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन यात्रियों की तत्काल निकासी एवं उन्हें कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 02870 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 6 दिसंबर, शनिवार को हावड़ा से 13.55 बजे रवाना होगी और खड़गपुर, टाटानगर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण होते हुए 23.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02869 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर, सोमवार को सीएसएमटी से 11.05 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के बाद 20.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में 21 कोच की सुविधा होगी, जिसमें 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 6 स्लीपर, 2 एसी-III इकोनॉमी, 4 एसी-III, 2 एसी-II, 1 एसी-I और जनरेटर कार शामिल हैं।
--आईएएएनएस
पीआईएम/एएस