क्या शरणार्थियों को डरने की जरूरत नहीं है, घुसपैठियों को घबराना चाहिए? : जगन्नाथ सरकार

Click to start listening
क्या शरणार्थियों को डरने की जरूरत नहीं है, घुसपैठियों को घबराना चाहिए? : जगन्नाथ सरकार

सारांश

भाजपा नेता जगन्नाथ सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का समर्थन किया है कि शरणार्थियों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ खुलकर बात की है और ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप भी लगाए हैं। जानिए इस मामले में क्या कहा गया है।

Key Takeaways

  • शरणार्थियों के लिए सुरक्षा का आश्वासन
  • घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम
  • मोदी का विकास पर जोर
  • ममता बनर्जी पर आरोप
  • भाजपा की नई रणनीतियाँ

नादिया, 18 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा नेता जगन्नाथ सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर सहमति जताई है, जिसमें उन्होंने मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शरणार्थियों को डरने की जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं यह बात पूरी गंभीरता से कहता हूं कि जो हमारे शरणार्थी हैं, जो मतुआ, नामशूद्र समुदाय के लोग हैं, जो पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर होने वाली हिंसा से बचने के लिए यहां आए हैं, उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे साथियों को संविधान ने भारत में रहने का हक दिया है। हमने सीएए के माध्यम से शरणार्थियों को पूरी सुरक्षा दी है।

इस बयान पर भाजपा नेता जगन्नाथ सरकार ने कहा कि पीएम बिल्कुल सही कह रहे हैं। जो भी शरणार्थी हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। घबराना तो उन घुसपैठियों को चाहिए जो अवैध रूप से यहां आए हैं।

उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां अवैध रूप से नागरिक बन गए हैं। ममता बनर्जी की सरकार इन्हीं घुसपैठियों को बचाने के लिए लड़ रही है। ममता बनर्जी को इस बात का भय है कि एसआईआर के जरिए उनके घुसपैठिए वोटर बाहर हो जाएंगे, तो वे विधानसभा चुनाव हार जाएंगी। घुसपैठियों को बचाने के लिए ममता बनर्जी आए दिन हंगामा कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में 830 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। भाजपा नेता जगन्नाथ सरकार ने कहा कि अभी हमारा चैतन्य धाम, नबद्वीप-जिसे इस्कॉन मैनेज करता है-दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बन गया है। इसके साथ ही रामकृष्ण के प्रभाव के कारण, सिंगूर में जो उद्घाटन हो रहा है, उससे बहुत लोग यहां आएंगे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। एनडीए सरकार में विकास हो रहा है। भारत दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 2047 तक 'विकसित भारत' का लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे, मेरा ऐसा मानना है।

Point of View

जिसमें शरणार्थियों की सुरक्षा की बात की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर यह स्थिति संवैधानिक अधिकारों और मानवता के सिद्धांतों के साथ जुड़ी हुई है।
NationPress
18/01/2026

Frequently Asked Questions

शरणार्थियों को डरने की जरूरत क्यों नहीं है?
क्योंकि उन्हें संविधान ने भारत में रहने का अधिकार दिया है।
जगन्नाथ सरकार ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को डरना चाहिए, न कि शरणार्थियों को।
पीएम मोदी का बयान क्या था?
उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को डरने की आवश्यकता नहीं है।
ममता बनर्जी पर क्या आरोप लगाए गए हैं?
आरोप है कि वे घुसपैठियों को बचाने के लिए हंगामा कर रही हैं।
सिंगूर में कौन सी परियोजनाएं शुरू की गई हैं?
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।
Nation Press