क्या जमशेदपुर में शख्स ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या के बाद खुद ट्रेन से कटकर जान दी?

सारांश
Key Takeaways
- अवैध संबंधों के शक ने एक परिवार को बर्बाद किया।
- सामाजिक मानसिकता पर गंभीर प्रश्न उठते हैं।
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
जमशेदपुर, 14 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। जमशेदपुर के पर्सुडीह थाना क्षेत्र में स्थित नामोटोला में साहेब मुखर्जी (40) ने अवैध संबंध के संदेह में अपनी पत्नी शिल्पी मुखर्जी (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को ट्रेन से कटकर जान दे दी।
गुरुवार को पुलिस ने दोनों शवों को बरामद किया। जानकारी के अनुसार, शिल्पी मुखर्जी पोटका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स थीं, जबकि साहेब मुखर्जी सुंदरनगर के तुरामडीह माइंस में ठेका कंपनी में कार्यरत थे। स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह शिल्पी का शव उसके घर में पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से शिल्पी का शव बरामद किया, जिस पर धारदार हथियार से वार के कई निशान थे।
पुलिस को मौके से साहेब मुखर्जी द्वारा लिखा गया एक नोट और मोबाइल मिला, जिसमें उसने लिखा था कि पत्नी ने उसे धोखा दिया है और इसलिए उसने उसकी हत्या कर आत्महत्या करने का निर्णय लिया। इस नोट के आधार पर पुलिस ने साहेब की तलाश शुरू की, और उसका शव सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप के पास रेलवे ट्रैक पर पाया गया।
साहेब ने अपने मोबाइल पर लिखा है कि पत्नी ने उसे धोखा दिया। उसकी पहले ही दो बार शादी हो चुकी थी, लेकिन उसने इसकी जानकारी छिपाई। वह अक्सर एक सहकर्मी विवेक से वीडियो कॉल पर बात करती थी, जिससे विवाद होता था। साहेब ने यह भी लिखा है कि विवेक के साथ पत्नी की करीबी रिश्तों पर उसने आपत्ति जताई तो पत्नी के भाई और मां ने जान से मारने की धमकी दी।
नोट में उसने लिखा, "अगर पत्नी किसी अन्य से वीडियो कॉल पर बात करे तो इससे अच्छा मर जाना है, लेकिन हम अकेले क्यों मरें? हमने विश्वास के साथ शादी की थी, गलत की सजा हम अकेले क्यों भुगतें?" उसने अपने बुजुर्ग माता-पिता के प्रति दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि सच उन्हें बता दिया जाए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।