क्या अमृत भारत ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एकसाथ जोड़ा गया?

Click to start listening
क्या अमृत भारत ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एकसाथ जोड़ा गया?

सारांश

कैमूर में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ हुआ है, जो बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को जोड़ती है। यह कदम कैमूरवासियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है। मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसके महत्व को बताया।

Key Takeaways

  • अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ कैमूर के लिए ऐतिहासिक है।
  • यह ट्रेन धार्मिक स्थलों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  • संतोष कुमार सिंह ने सरकार की उपलब्धियों पर जोर दिया।

कैमूर, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने भभुआ रोड स्टेशन से भागलपुर से गोमती नगर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कैमूर जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बताया।

संतोष कुमार सिंह ने कहा, "कैमूर जिले के सभी नागरिकों की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन। आजादी के बाद पहली बार बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एक साथ जोड़ने का काम हुआ है। यह कैमूरवासियों के लिए सुनहरा अवसर है। आज का दिन कैमूर के लिए ऐतिहासिक है।"

मंत्री संतोष सिंह ने एडीसी कुंदन कृष्णन के हालिया बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एडीजी साहब के कहने का मतलब था कि अक्सर अप्रैल, मई, जून और जुलाई का महीना किसानी का होता है। किसानों को खेतों में फसली रोपनी होती है, जिस पर जमीन का विवाद होता है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

विपक्ष द्वारा प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना में जो हुआ और जो भी अपराध हो रहा है, एक बात स्पष्ट है कि यह कोई ऑर्गनाइज्ड क्रिमिनल नहीं है। यह कोई संगठित अपराध नहीं है, जो पहले किसी जमाने में हुआ करता था। लेकिन जो भी हो रहा है, वह बिल्कुल गलत है। सरकार इसको लेकर संवेदनशील है, 10 दिन में इसका रिजल्ट मिल जाएगा।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके पर उन्होंने कहा कि जो मेवा खाएगा, जो गलत काम करेगा, उसको तो सजा होनी ही चाहिए। मुझे लगता है कि लालू यादव जब से राजनीति में आए हैं, तब से वो राजनीति का हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं।

Point of View

जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर जोर दिया है। हालाँकि, विपक्ष की आलोचना को भी नजरअंदाज नहीं किया गया है। यह स्थिति दर्शाती है कि राजनीतिक विमर्श में दोनों पक्षों के तर्क महत्वपूर्ण हैं।
NationPress
03/09/2025

Frequently Asked Questions

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्देश्य क्या है?
यह ट्रेन बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एक साथ जोड़ने का कार्य करती है।
संतोष कुमार सिंह ने किस दिन ट्रेन को रवाना किया?
उन्होंने 18 जुलाई को ट्रेन को रवाना किया।