क्या राहुल गांधी देश को बदनाम और निंदा करने का प्रयास कर रहे हैं? : कंगना रनौत

सारांश
Key Takeaways
- कंगना रनौत ने स्वदेशी उत्पादों का समर्थन किया।
- राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए गए।
- प्रधानमंत्री के 'मन की बात' का जिक्र किया गया।
- खादी पहनने के लाभ बताए गए।
- आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया गया।
नई दिल्ली, २ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया और अपने निर्वाचन क्षेत्र में केंद्र सरकार के 'हर घर स्वदेशी' अभियान का प्रचार कर रही हैं।
उन्होंने खादी ग्रामोद्योग में जाकर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा।
मीडिया से बातचीत में कंगना ने स्वदेशी उत्पादों के संदर्भ में कहा, "मैंने खादी की साड़ी पहनी है। हमारे स्वदेशी और खादी के वस्त्रों की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि यह हमारे लिए दुःख की बात है क्योंकि हमें विदेशी परिधानों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "पीएम मोदी ने 'मन की बात' में खास तौर पर कहा था कि २ अक्टूबर को खादी अवश्य खरीदें। मैंने उनकी बात का सम्मान रखा है। खादी पहनने से आपके लुक में निखार आएगा और यदि इससे हमारे गरीब परिवार की मदद होती है, तो सभी को खादी पहननी चाहिए।"
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा, "सबको पता है कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने और उसकी निंदा करने का काम कर रहे हैं। यह किसी सरकार की आलोचना नहीं है, बल्कि यह देश को बदनाम करने वाली बात है। वे कहते हैं कि इस देश के लोग झगड़ालू और बेईमान हैं, और यह कि वे वोट देते समय सोच-समझकर निर्णय नहीं लेते हैं। उनका मतलब यह है कि देश की जनता नासमझ है।"
कंगना रनौत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के १०० साल पूरे होने पर शुभकामनाएं भी दीं और सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था।