कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी से मचा हड़कंप?
सारांश
Key Takeaways
- कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी मिली।
- सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
- 228 यात्री और 6 क्रू मेंबर विमान में मौजूद थे।
- धमकी का ईमेल एक व्यक्ति की आईडी से भेजा गया था।
- भारत में इमरजेंसी लैंडिंग के मामलों में वृद्धि हो रही है।
मुंबई, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। कुवैत से हैदराबाद की ओर उड़ान भर रही इंडिगो फ्लाइट को एक बम धमकी मिलने के कारण मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं और विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर खाली कराया गया।
मुंबई एटीसी को सूचित किया गया कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। इसमें कहा गया कि इंडिगो फ्लाइट 6ई-1234 (केडब्ल्यूआई–एचवाईडी) में बम होने की संभावना है।
विमान में 228 यात्री और 6 क्रू मेंबर मौजूद थे। एहतियात के तौर पर विमान को तुरंत मुंबई की दिशा में मोड़ दिया गया।
लैंडिंग के बाद सीआईएसएफ और बम स्क्वाड ने विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर सभी यात्रियों को उतारा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जांच अभी जारी है।
इससे पहले 1 नवंबर को भी इंडिगो की जेद्दाह-हैदराबाद फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी विमान को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।
धमकी वाले ईमेल में यह भी दावा किया गया था कि विमान में आईएसआई और एलटीटीई के ऑपरेटिव्स मौजूद हैं और वे मद्रास एयरपोर्ट पर विस्फोट कर सकते हैं। यह मेल एक व्यक्ति पपिता रंजन की आईडी से भेजा गया था, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
27 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2939 की कार्गो होल्ड में अचानक धुआं देखे जाने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर रात 10:20 बजे उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित थे।
इसके अलावा 10 नवंबर को स्पाइसजेट के एक विमान के इंजन में खराबी की सूचना मिलने पर उसे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। हाल के दिनों में धमकी भरे ईमेल और तकनीकी खराबियों के कारण भारत में इमरजेंसी लैंडिंग के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।