क्या राहुल गांधी को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए? : संजय निषाद
सारांश
Key Takeaways
- राहुल गांधी को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए.
- कांग्रेस ने ७० साल तक सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं किया.
- अंबेडकर और कांग्रेस के बीच मतभेद हैं.
- ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रहित में किया गया था.
- जनता अब कांग्रेस की दोगली राजनीति से वाकिफ है.
लखनऊ, २६ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ओबीसी समुदाय के लिए जो कार्य उन्हें करना चाहिए था, वो नहीं कर पाए।
संजय निषाद ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, "इन लोगों ने ७० सालों तक सत्ता में रहकर देश की जनता के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया, केवल लोगों के हितों पर कुठाराघात किया।"
उन्होंने बॉलीवुड के गाने ‘बहुत देर हो गई’ का उदाहरण देकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि अब समय बीत चुका है। इन लोगों को पहले ही पर्याप्त मौका दिया जा चुका है।
संजय निषाद ने कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राहुल गांधी को ओबीसी समुदाय का अंबेडकर कहे जाने की निंदा की। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के नेता किस आधार पर राहुल गांधी को अंबेडकर की संज्ञा दे रहे हैं?" उन्होंने अंबेडकर और कांग्रेस के बीच के मतभेदों को भी उजागर किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों पर अत्याचार होते रहे हैं। अब जब ये लोग सत्ता से बाहर हैं, तब उन्हें अंबेडकर याद आने लगे हैं। अंबेडकर का सिद्धांत दलितों के उत्थान के लिए था, लेकिन कांग्रेस ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
इसके अलावा, संजय निषाद ने विपक्ष की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया और कहा कि यह ऑपरेशन देश हित में था। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने इस ऑपरेशन के तहत दुश्मनों को हराया।