क्या कांग्रेस छिंदवाड़ा से निकालेगी इंदिरा ज्योति यात्रा?
सारांश
Key Takeaways
- इंदिरा ज्योति यात्रा की शुरुआत 6 जनवरी 2024 को होगी।
- यह यात्रा इंदिरा गांधी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित की जा रही है।
- पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को सम्यक अभियान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है।
- आयोजन समिति का गठन किया गया है।
- इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भोपाल, 13 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस अगले साल 6 जनवरी को इंदिरा ज्योति यात्रा का आयोजन करेगी। इस यात्रा के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और सम्यक अभियान के प्रमुख भास्कर राव रोकड़े ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती को सृजन वर्ष के रूप में मनाते हुए वर्ष भर में 107 छोटे-बड़े आयोजन किए गए हैं। 108वां समारोह इंदिरा गांधी की जयंती के दिन भोपाल में रविंद्र भवन के पास मुक्ताकाश मंच पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
रोकड़े ने बताया कि इंदिरा ज्योति अभियान का संचालन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किया जा रहा है। सम्यक अभियान को चलाने के लिए मध्य प्रदेश को छह प्रांतों, छत्तीसगढ़ को तीन और राजस्थान को छह प्रांतों में विभाजित किया गया है। महात्मा गांधी ने 6 जनवरी 1921 को छिंदवाड़ा के चिटनिस गंज से असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी। इसी स्थान से 6 जनवरी 2026 को इंदिरा ज्योति यात्रा शुरू की जाएगी, जिसका उद्देश्य हर घर और द्वार तक इंदिरा गांधी के कार्यों और विचारों को पहुंचाना है।
पूर्व मंत्री शर्मा और रोकड़े ने आरोप लगाया कि 12 जुलाई 2024 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस मानने की अधिसूचना जारी की, जिसके बाद इंदिरा गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू किया गया। सच्चाई यह है कि 1960-70 के दशक में एकाधिकार-युक्त पूंजीवाद और पूर्व राजा-महाराजाओं का वर्चस्व बढ़ने लगा था। इंदिरा गांधी ने इस स्थिति में सुधार लाने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए थे। अब एक बार फिर हर वर्ग के लिए निराशाजनक वातावरण बन गया है।
रोकड़े का दावा है कि इस अभियान ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को शोषण से मुक्ति दिलाने, श्रम कानूनों को निजी क्षेत्र में लागू करने और अन्य सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। इस अभियान से बड़ी संख्या में युवा जुड़ने लगे हैं।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को सम्यक अभियान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने 19 नवंबर 2025 को भोपाल में इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती समारोह को राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए 11 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है।