क्या मध्य प्रदेश के जबलपुर हादसे में 5 लोगों की मौत हुई? मुख्यमंत्री ने सहायता राशि का ऐलान किया
सारांश
Key Takeaways
- जबलपुर में सड़क किनारे बैठे मजदूरों का हादसा
- मुख्यमंत्री ने चार लाख की सहायता का ऐलान किया
- कार मालिक को हिरासत में लिया गया
- स्थानीय समुदाय ने 25 लाख का मुआवजा मांगा
- घायलों का इलाज जारी है
जबलपुर/भोपाल, 19 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सड़क किनारे बैठे श्रमिकों को एक कार ने रौंद दिया। इस भयानक हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना के मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख और गंभीर घायलों को एक-एक लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर को जबलपुर के बरेला क्षेत्र से आ रही एक कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को रौंद दिया, जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन ने बाद में दम तोड़ा। इस घटना में आठ लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घटना के बाद, सोमवार को स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया और 25 लाख का मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने कार को जब्त कर उसके मालिक को हिरासत में ले लिया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गौर नदी के पास हुई इस सड़क दुर्घटना में एनएचएआई के सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार मृतकों के परिवारों के साथ है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और साधारण घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की है।
सीएम ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को भी निर्देश दिए हैं कि वे मृतकों के परिवारों को 6-6 लाख रुपए, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और साधारण घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दें।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना भी की है।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है।