क्या पन्ना ने मध्य प्रदेश को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा दिलाया?
सारांश
Key Takeaways
- पन्ना का जीआई टैग मिलने से पहचान में वृद्धि।
- डायमंड बिजनेस पार्क का निर्माण।
- मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव।
- स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती।
- बड़ागांव में औद्योगिक विकास।
पन्ना, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के रूप में जाना जाता है, और हाल ही में पन्ना के डायमंड को जीआई टैग प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि पन्ना की रत्नगर्भा भूमि किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पन्ना ने स्वयं के साथ-साथ मध्य प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। मध्य प्रदेश को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय भी पन्ना को जाता है।
पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहनगर में हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री यादव ने पन्ना डायमंड को जीआई टैग मिलने पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जीआई टैग ने पन्ना की पहचान पर अब वैश्विक मुहर लगा दी है। अब पूरी दुनिया यहां के हीरों को पन्ना डायमंड के नाम से ही जानेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना डायमंड अब एक ब्रांड के रूप में उभर रहा है। इससे न केवल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहचान बढ़ेगी, बल्कि वैल्यू-चेन, माइनिंग, प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट और जेम-आधारित उद्योग में निवेश के नए अवसर भी सामने आएंगे। पन्ना जिले को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है। आज पन्ना और छतरपुर के बीच भव्य राजगढ पैलेस होटल का शुभारंभ भी हुआ है।
मुख्यमंत्री यादव ने यहां लगभग 83 करोड़ रुपये की लागत वाले 14 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए कहा कि पन्ना के विकास को नई उड़ान देने के लिए राज्य सरकार पन्ना में 15 करोड़ की लागत से डायमंड बिजनेस पार्क तैयार कर रही है। यह पार्क पन्ना की अर्थव्यवस्था में एक नया अध्याय लिखेगा।
इसके साथ ही बडागांव में 40 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक पार्क का विकास लगभग पूर्ण है। वर्षों से बंद पड़ी एनएमडीसी परियोजना को हमने पुनः प्रारंभ कराया है, जिससे बड़े स्तर पर हीरों का खनन एक बार फिर शुरू हो चुका है।