क्या मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 से 16 हजार करोड़ का निवेश आएगा? - सीएम मोहन यादव

Click to start listening
क्या मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 से 16 हजार करोड़ का निवेश आएगा? - सीएम मोहन यादव

सारांश

इस टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण निवेशों की घोषणा की। क्या ये निवेश राज्य को तकनीकी क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने में सहायक होंगे? जानें इस ऐतिहासिक आयोजन के मुख्य बिंदु।

Key Takeaways

  • मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में 16 हजार करोड़ का निवेश की घोषणा।
  • 64 हजार लोगों को रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
  • स्पेस टेक पॉलिसी-2025 की जल्द लागू करने की योजना।
  • 7 महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इंदौर का आयोजन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

इंदौर, 13 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुए मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में उद्घाटन, भूमि-पूजन, आवंटन-पत्र वितरण, एग्रीमेंट और एमओयू के माध्यम से लगभग 16 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा और 64 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम मोहन यादव ने इस टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में कहा कि मध्य प्रदेश अब अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में एक नई उड़ान भरने जा रहा है। जल्द ही स्पेस टेक पॉलिसी-2025 लागू की जाएगी, जिससे राज्य में सैटेलाइट डेटा, रिमोट सेंसिंग और स्पेस स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहन मिलेगा। भोपाल में 2000 एकड़ भूमि पर नॉलेज एण्ड एआई सिटी बनाई जाएगी। यह सिटी आधुनिक हाईटेक और सायबर सिटी के रूप में विकसित होगी। साइंस सिटी प्रोजेक्ट के लिए 25 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में तकनीकी विकास का स्वर्णिम युग शुरू हो चुका है। इंदौर का यह आयोजन मध्य प्रदेश को भारत में उभरते टेक्नालॉजी मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार की प्रगतिशील नीतियां, मजबूत बुनियादी ढांचा, निवेश अनुकूल वातावरण और कुशल मानव संसाधन ने मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेशकों का आकर्षण का केन्द्र बना दिया है। आईटी, एआई, सेमी कंडक्टर, ड्रोन, फिनटेक, क्लाउड और ईएसबीएम जैसे क्षेत्रों में प्रदेश की प्रगति तेजी से हो रही है।

सीएम यादव ने कहा कि इंदौर में आयोजित इस कॉन्क्लेव में कुल 68 कार्य हुए, जिनमें उद्घाटन, भूमि-पूजन, आवंटन-पत्र वितरण, एग्रीमेंट, एमओयू, नीति एवं पोर्टल लॉन्च और उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग शामिल हैं। इससे प्रदेश में कुल 15 हजार 896 करोड़ का निवेश होगा और 64 हजार 85 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह आयोजन प्रदेश की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से अप्रैल 2025 में हुए टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 1.0 तक लगभग 99 निवेश प्रस्ताव आए थे, जिससे लगभग 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश और 2 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर बने। इसमें 27 प्रोजेक्ट और जमीन आवंटन के साथ अन्य कार्य प्रगति पर हैं। 8 प्रोजेक्ट साइट विजिट के चरण में हैं, जो प्राप्त प्रस्तावों का 47 प्रतिशत है। मात्र 8 महीनों में लगभग 6 हजार करोड़ का निवेश और 50 हजार लोगों का रोजगार साकार हुआ है। यह मध्य प्रदेश की टेक-ड्रिवन ग्रोथ का सकारात्मक परिणाम है।

कॉन्क्लेव में निवेश और उद्योग संवर्धन के लिए 9 कंपनियों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र जारी किए गए। इन इकाइयों से प्रदेश में कुल 10.61 करोड़ रुपए का निवेश और लगभग 740 नए रोजगार अवसर सृजित होंगे। इन आशय पत्रों से विभिन्न टेक्नोलॉजी, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियों को निवेश के लिए आवश्यक भूमि और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे मध्य प्रदेश में उद्यमिता और औद्योगिक विकास को और मजबूती मिलेगी।

कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में 7 महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इन एमओयू से प्रदेश में लगभग 800 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 10 हजार 500 से अधिक नए रोजगार अवसर सृजित होंगे। राज्य सरकार और भारतीय सेना के मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के बीच सायबर सुरक्षा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान और विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

इस समझौते का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र और नागरिक तकनीकी क्षेत्र के बीच सहयोग को सुदृढ़ करते हुए अत्याधुनिक तकनीकों के विकास, नवाचार और कौशल वृद्धि को बढ़ावा देना है। यह पहल मध्य प्रदेश को उभरते तकनीकी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री यादव की उपस्थिति में 85.51 करोड़ निवेश के महत्वपूर्ण एग्रीमेंट्स पर हस्ताक्षर किए गए।

Point of View

मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए तकनीकी विकास के नए अवसरों का द्वार खोलता है। निवेश और रोजगार सृजन में इस तरह के आयोजनों का प्रभाव दीर्घकालिक होगा।
NationPress
13/11/2025

Frequently Asked Questions

मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 का उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश में तकनीकी विकास को प्रोत्साहित करना और निवेश के नए अवसर सृजित करना है।
इस कॉन्क्लेव में कितने निवेश प्रस्ताव हुए?
इस कॉन्क्लेव में कुल 99 निवेश प्रस्ताव हुए हैं।
इस आयोजन से कितने लोगों को रोजगार मिलेगा?
इस आयोजन से लगभग 64 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
क्या स्पेस टेक पॉलिसी-2025 लागू की जाएगी?
जी हां, मध्य प्रदेश में स्पेस टेक पॉलिसी-2025 लागू करने की योजना है।
कितने एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए?
कॉन्क्लेव में 7 महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।