क्या मनोज तिवारी ने बिहार में विकास कार्य गिनाए और राहुल गांधी पर भड़काने का आरोप लगाया?
सारांश
Key Takeaways
- राहुल गांधी पर भड़काने का आरोप
- एनडीए सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख
- महिला क्रिकेट टीम को प्रोत्साहन
- वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों का उभरना
- बिहार में बदलाव के संकेत
पटना, 8 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पूर्व, राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इसी बीच, दिल्ली से सांसद और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर जनता को भड़काने का आरोप लगाया है।
राष्ट्र प्रेस से विशेष बातचीत में, मनोज तिवारी ने इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा, "मैं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में गया हूं और आज भी 20 साल पहले के जंगलराज की बातें सुनता हूं। तेजस्वी यादव के शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाने के बाद, बिहार की जनता को यह यकीन हो गया है कि ये लोग बिहार के लिए उचित नहीं हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "गठबंधन में शामिल नेता खुद पार्टी छोड़कर एनडीए सरकार में शामिल हो रहे हैं। बिहार की जनता अपने भविष्य और बच्चों की चिंता कर रही है। वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एनडीए को वोट देंगे, क्योंकि उन्हें पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा है।"
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए, उन्होंने कहा कि जय शाह ने महिला क्रिकेट टीम को कितना प्रोत्साहित किया है। आज महिला क्रिकेट टीम को उतना ही धन मिलता है जितना पुरुष टीम को, लेकिन राहुल गांधी को यह क्यों नहीं दिखता? उनके शासन में तो बिहार की टीम खेल नहीं पाती थी, लेकिन आज बिहार से वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी निकल रहे हैं।
मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को वैचारिक आतंकवादी बताते हुए कहा कि वे लोगों को भड़काने में लगे हैं। यदि उन्हें माचिस लगाने का इतना ही शौक है, तो उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए, क्योंकि वहां से रोज नए आतंकवादी भेजे जा रहे हैं।
बिहार में एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुए विकास को बताते हुए, उन्होंने कहा कि बिहार में 360 डिग्री का बदलाव आया है। पहले आठ घंटों का सफर अब 20-25 मिनट में तय किया जा रहा है। आज आरा से छपरा के लिए सीधा रास्ता है, कई हाइवे और पुल बने हैं और सड़क किनारे हरियाली है। हर गांव में अस्पताल बन चुके हैं और लोगों को अनाज और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। इसे विकास नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे?
मनोज तिवारी ने तेजप्रताप यादव के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए, लालू परिवार पर आरोप लगाया कि उनके साथ गलत हुआ है। उन्होंने कहा, "पूरे बिहार को तेजप्रताप यादव के प्रति सहानुभूति है, क्योंकि जो उनके साथ हुआ, वह गलत था। उनके बयानों की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा, लेकिन भविष्य में वे बिहार के सशक्त बेटे बनेंगे।"