क्या नोएडा में कंपनी कर्मियों से बंदूक की नोक पर दो लाख की लूट हुई?
सारांश
Key Takeaways
- नोएडा में बढ़ती अपराध दर पर चिंता जताई जा रही है।
- पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।
- सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता है।
- सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान हो सकती है।
- इस घटना से लोगों में डर का माहौल है।
नोएडा, 13 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से कार सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर दो लाख रुपए और दो मोबाइल फोन लूट लिए। यह घटना सेक्टर-62 अंडरपास के निकट हुई, जहां बदमाशों ने कंपनी की गाड़ी को ओवरटेक करके रोका और लूट की घटना को अंजाम देकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के कविनगर निवासी नवल किशोर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 में एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें कंपनी की ओर से यात्रा के लिए एक गाड़ी और चालक की सुविधा दी गई है। शुक्रवार सुबह नवल किशोर कंपनी के भुगतान के सिलसिले में दिल्ली गए थे।
कंपनी की गाड़ी का चालक ओमपाल था। शाम करीब चार बजे, नवल किशोर दो लाख रुपए लेकर नोएडा लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी सेक्टर-62 अंडरपास के समीप पहुंची, तभी पीछे से आई एक गाड़ी ने तेज गति से ओवरटेक करके उनकी गाड़ी को रोक दिया। उस गाड़ी से चार बदमाश उतरे और नवल किशोर तथा चालक ओमपाल को धमकाने लगे।
बदमाशों ने कहा कि वे पीछे किसी झगड़े का हिस्सा बनकर आ रहे हैं और इसी बहाने कार की तलाशी लेने की बात करने लगे। बदमाशों के कहने पर नवल किशोर और चालक कार से उतरे और डिग्गी खोलकर दिखाने लगे। इसी दौरान, एक बदमाश ने अचानक पिस्तौल निकाल ली और दोनों को डराकर कार की आगे की सीट के नीचे रखे दो लाख रुपए का बैग, दो मोबाइल फोन और कार की चाबी छीन ली। इसके बाद चारों बदमाश अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ितों ने किसी तरह पुलिस को सूचित किया। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देख रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।