क्या नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया? दो तस्कर गिरफ्तार
सारांश
Key Takeaways
- नोएडा में नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्त कार्रवाई।
- दो तस्करों की गिरफ्तारी और 16 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद।
- पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
- समाज से अपील कि नशे के कारोबार की सूचना दें।
- नशा एक गंभीर समस्या है, इससे बचना जरूरी है।
नोएडा, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी संदर्भ में थाना फेस-1 और थाना इकोटेक-3 पुलिस ने दो विभिन्न कार्रवाइयों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है।
दोनों मामलों में बरामद नशीले पदार्थों का कुल वजन 16 किलो 150 ग्राम बताया गया है। पहली कार्रवाई थाना फेस-1 पुलिस ने की। पुलिस टीम ने मंगलवार को सूचना के आधार पर सेक्टर-10 बिजलीघर के पास छापेमारी की, जहां से आरोपी को दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान सूरज उर्फ कालू निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर-9, थाना फेस-1 क्षेत्र के रूप में हुई है और उसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित सूरज उर्फ कालू एक शातिर अपराधी है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ चोरी, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
दूसरी कार्रवाई थाना इकोटेक-3 पुलिस ने सोमवार को की। पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा में घेराबंदी कर मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 15 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी मूलरूप से दरभंगा, बिहार का निवासी है, जबकि वर्तमान में वह ग्राम गिरधरपुर, मानसरोवर पार्क, थाना बादलपुर क्षेत्र में रह रहा था। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है।
पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराध और समाज को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।