क्या हम हर अतिथि का सम्मान करते हैं, ये हमारे संस्कार हैं? : पप्पू यादव

Click to start listening
क्या हम हर अतिथि का सम्मान करते हैं, ये हमारे संस्कार हैं? : पप्पू यादव

सारांश

पूर्णिया दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पप्पू यादव ने बिहार के विकास के मुद्दों पर गंभीर सवाल उठाए। क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला? पढ़ें पूरी कहानी में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर।

Key Takeaways

  • पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन एक महत्वपूर्ण घटना है।
  • बिहार के विकास की दिशा में उठाए गए कदमों पर सवाल।
  • विशेष राज्य का दर्जा न मिलने का मुद्दा।
  • महागठबंधन की स्थिति और विकास की योजनाएं।
  • स्थानीय मुद्दों पर नेताओं की जिम्मेदारी।

पटना, 15 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि इस एयरपोर्ट की मांग आज से नहीं, बल्कि लंबे समय से हो रही थी। उन्होंने बताया कि यह हमारे संस्कार हैं कि जब कोई हमारे बीच आता है, तो हम उन्हें सम्मानित करते हैं। लेकिन, यह भी सच है कि उनके आने से पहले इन लोगों ने जमीन को अधीग्रहित करने का विचार भी नहीं किया था। मेरा सीधा सवाल है कि क्या अब तक सरकार बिहार में एक भी स्मार्ट सिटी स्थापित कर पाई है? क्या आप 'प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम' बना पाए? आपके पास इतनी क्षमता नहीं है कि आप राजधानी पटना या किसी अन्य शहर में कोई नाला बना सकें। इन लोगों के पास इतनी क्षमता नहीं है कि वे यहां कोई फैक्ट्री बना सकें, जिससे युवाओं को रोजगार मिले। बिहार के बुनियादी विकास को मजबूत करने की दिशा में आज तक कोई उल्लेखनीय कदम नहीं उठाया गया। मेरा यह सवाल है कि आखिर अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?

पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की थी। लेकिन, आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। मेरा प्रश्न है कि आखिर उस विशेष पैकेज का क्या हुआ, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही है? भागलपुर का क्या हुआ? रक्सौल का क्या हुआ? मुजफ्फरपुर का क्या हुआ? मुझे यह कहने में कोई परहेज नहीं है कि उनके मंत्रिमंडल में पांच-पांच मंत्री हैं। लेकिन, आज तक बिहार के विकास के लिए एक ईंट लगाने की भी कोशिश नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि कोशी सीमांचल में हम पिछले लंबे समय से एम्स की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है। हमारी यह मांग यथावत जारी रहेगी। वंदे भारत और अमृत भारत यह हमारा संकल्प था। लेकिन, अफसोस कोई कदम नहीं उठाया गया। इन तमाम विसंगतियों को ध्यान में रखते हुए हम अपने अतिथियों का स्वागत करते हैं। यह हमारा संस्कार है और हम अपने संस्कार और मूल्यों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते हैं।

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के संयोजक हैं। महागठबंधन के बारे में वे हमेशा बोलते हैं, यह अच्छी बात है। महागठबंधन राहुल गांधी के मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है। हर परिस्थिति में कांग्रेस अपने महागठबंधन धर्म को निभाती है और उसे सम्मानित करती है। कांग्रेस बिहार के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। हमारा एकमात्र लक्ष्य एनडीए को पराजित करना है।

Point of View

NationPress
15/09/2025

Frequently Asked Questions

पप्पू यादव ने एयरपोर्ट के उद्घाटन पर क्या प्रतिक्रिया दी?
पप्पू यादव ने कहा कि एयरपोर्ट की मांग लंबे समय से हो रही थी और इसके विकास पर सवाल उठाए।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?
पप्पू यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।