क्या परकोटा मंदिर के बीच का कोर्टयार्ड निर्धारित समय पर तैयार होगा?

सारांश
Key Takeaways
- परकोटा मंदिर का कोर्टयार्ड निर्धारित समय पर तैयार होने की उम्मीद है।
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की टेस्टिंग इस साल होगी।
- पंचवटी का निर्माण क्षेत्र में जैविक विविधता को बढ़ावा देगा।
- बैठक नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं।
- निर्माण कार्य में सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
अयोध्या, 29 जून (राष्ट्र प्रेस)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण समिति की शनिवार को नियमित बैठक हुई। तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में कार्यदाई संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे। उन्होंने परकोटा मंदिर के बीच का कोर्टयार्ड निर्धारित समय में तैयार होने की उम्मीद जताई।
चंपत राय ने कहा, "ट्रस्ट भवन सभागार विश्राम गृह द्वारा और मंदिर परिसर के चारों तरफ चार किलोमीटर लंबी दीवार बनाने में थोड़ा समय और लगेगा। सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। इस वर्ष रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच की जाएगी।"
उन्होंने बताया, "30 स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की प्लांट या यूनिट तैयार की जानी है। 25 प्लांट लगभग तैयार हो चुके हैं, इस साल इसकी भी टेस्टिंग की जाएगी। धीरे-धीरे परिसर की सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। लगभग 10 एकड़ में पंचवटी का निर्माण हो रहा है। वृक्षों की भरपूरता होगी। पशु-पक्षियों के लिए यह एक प्रकार का घर बनेगा। आज मुआयना किया गया कि निर्माण कार्य कितना शेष है। सभी बातें एक-एक करके सुनिश्चित की जा रही हैं।"
राय ने कहा, "जो भवन तैयार हो चुके हैं, उन्हें ट्रस्ट को सौंपा जा रहा है। हर एक बात पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर में तीन बजे बैठक प्रारंभ हुई थी और शाम को सात बजे तक चली। वहीं, शनिवार को 9.30 बजे से बैठक आरंभ हुई, जो शाम को 4.30 बजे तक चली। रविवार को भी एक बैठक होगी, जो सुबह 9.30 बजे से अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में प्रारंभ होगी। यह बैठक भी कम से कम दो घंटे तक चलेगी।"