क्या पीएम मोदी ने कोलकाता में मेट्रो का उद्घाटन किया? 'भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क'

सारांश
Key Takeaways
- भारत
- कोलकाता में मेट्रो सेवाओं का विस्तार हो रहा है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
- पश्चिम बंगाल के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है।
- रेलवे का शत-प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है।
कोलकाता, 22 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में कई मेट्रो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई और बाद में मेट्रो में यात्रा की। इस दौरान उन्होंने मेट्रो परियोजनाओं में शामिल श्रमिकों और स्कूली छात्रों से बातचीत की।
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह और शांतनु ठाकुर ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज एक बार फिर मुझे पश्चिम बंगाल के विकास को गति देने का अवसर मिला है। अभी मैंने नोआपारा से बिमानबंदर तक कोलकाता मेट्रो का आनंद लिया। इस दौरान मुझे कई साथियों से बातचीत करने का अवसर मिला। हर कोई खुश है कि कोलकाता का पब्लिक ट्रांसपोर्ट वास्तव में अब आधुनिक हो रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "आज यहां 6 लेन के एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास किया गया है। हजारों-करोड़ रुपए के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए कोलकातावासियों और पूरे पश्चिम बंगाल के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। ये कनेक्टिविटी कोलकाता और पश्चिम बंगाल के बेहतर भविष्य की नींव को मजबूत करेगी। कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और भविष्य, दोनों की समृद्ध पहचान हैं।"
"आज जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमी बनने की दिशा में बढ़ रहा है, तब कोलकाता समेत इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है।" पीएम मोदी ने कहा, "यह कार्यक्रम मेट्रो के उद्घाटन और हाइवे के शिलान्यास से भी बड़ा है। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है। गर्व की बात है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है। 2014 से पहले देश में केवल 250 किलोमीटर मेट्रो रूट थे। आज यह आंकड़ा 1,000 किलोमीटर से अधिक हो गया है। कोलकाता में भी सात नए स्टेशनों के जुड़ने से मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हुआ है। यह विकास कोलकातावासियों के जीवन और आवागमन को और भी सरल बनाएगा।"
उन्होंने कहा कि भारत सरकार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आज पश्चिम बंगाल उन राज्यों में शामिल हो चुका है जहां रेलवे का शत-प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। लंबे समय से पुरुलिया से हावड़ा के बीच मेमू ट्रेन की मांग हो रही थी, जिसे भारत सरकार ने पूरा कर दिया है।