क्या जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पुंछ में पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर की संपत्ति अटैच की?

Click to start listening
क्या जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पुंछ में पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर की संपत्ति अटैच की?

सारांश

पुंछ में पुलिस ने आतंकवादी रफीक नाई की संपत्ति को अटैच किया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान स्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ की गई है। जानिए इसके पीछे का कारण और आगे की प्रक्रिया।

Key Takeaways

  • पुंछ में पुलिस ने आतंकी संपत्ति अटैच की।
  • यह कार्रवाई यूएपीए के तहत हुई।
  • रफीक नाई आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है।
  • संपत्ति की मार्केट वैल्यू लगभग 10 लाख रुपए है।
  • पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

जम्मू, 1 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने गुरुवार को सूचना दी कि उन्होंने पाकिस्तान में स्थित आतंकी हैंडलर और लॉन्च कमांडर रफीक नाई उर्फ सुल्तान की एक अचल संपत्ति को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत अटैच कर दिया है।

पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई सीमा पार से संचालित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ की गई है।

यह अटैचमेंट पुंछ जिले के गुरसाई पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के संदर्भ में किया गया है। अटैच की गई संपत्ति में पुंछ जिले की मेंढर तहसील के नक्का मझारी क्षेत्र के नार गांव में स्थित चार मरला और दो सरसाई कृषि भूमि शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, रफीक नाई उर्फ सुल्तान, जो मोहम्मद अफसर का बेटा है और स्थानीय निवासी है, वर्तमान में पाकिस्तान से संचालित प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन/जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स का हैंडलर और लॉन्च कमांडर है।

पुलिस ने बताया कि रफीक नाई नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी, ट्रेंड आतंकियों की घुसपैठ कराने और पुंछ-राजौरी सेक्टर में आतंकी गतिविधियों को पुनः शुरू करने की कोशिशों में सक्रिय रूप से शामिल है।

पुलिस ने कहा कि उसे एक घोषित आतंकवादी घोषित किया गया है और वह कई गंभीर आपराधिक मामलों में वॉन्टेड है, जिनमें कई एफआईआर भी शामिल हैं।

यह अटैचमेंट मेंढर पुलिस स्टेशन और राजस्व विभाग की एक जॉइंट टीम द्वारा सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद किया गया, जिसमें वेरिफिकेशन, डॉक्यूमेंटेशन, और सक्षम अथॉरिटी से अप्रूवल शामिल है।

पुलिस ने बताया कि अटैच की गई संपत्ति की मार्केट वैल्यू लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने कहा, "यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क के फाइनेंशियल, लॉजिस्टिकल और सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने और यह सुनिश्चित करने की एक बड़ी और लगातार रणनीति का हिस्सा है कि देश विरोधी और आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों को उनके संसाधनों से वंचित किया जाए।"

जिला पुलिस पुंछ ने आतंकवाद और देश की सुरक्षा एवं संप्रभुता के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल सभी तत्वों के खिलाफ सख्ती और कानूनी रूप से कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, और आश्वासन दिया कि शांति, सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में ऐसे उपाय जारी रहेंगे।

Point of View

यह स्पष्ट है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है। पुलिस की यह कार्रवाई न केवल सुरक्षा को मजबूत करती है, बल्कि यह उन तत्वों को भी संदेश देती है जो देश के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त हैं।
NationPress
01/01/2026

Frequently Asked Questions

रफीक नाई कौन है?
रफीक नाई उर्फ सुल्तान एक पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर और लॉन्च कमांडर है।
यह संपत्ति किस आधार पर अटैच की गई?
यह संपत्ति गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत अटैच की गई है।
पुलिस ने अटैचमेंट की प्रक्रिया कैसे की?
अटैचमेंट मेंढर पुलिस स्टेशन और राजस्व विभाग की एक जॉइंट टीम द्वारा सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया गया।
Nation Press