क्या मालदा स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ युवा दोस्तों की मुलाकात यादगार थी?

Click to start listening
क्या मालदा स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ युवा दोस्तों की मुलाकात यादगार थी?

सारांश

प्रधानमंत्री मोदी ने मालदा स्टेशन पर पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर युवा मित्रों से मुलाकात कर उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए मोदी ने पश्चिम बंगाल के विकास की योजनाओं की घोषणा की। क्या यह मुलाकात भविष्य में परिवर्तन लाएगी? जानें।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
  • मालदा स्टेशन पर युवा दोस्तों के साथ यादगार मुलाकात हुई।
  • प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर विकास की योजनाएं होंगी।
  • आधुनिक स्लीपर ट्रेन का विस्तार पूरे देश में किया जाएगा।
  • बंगाल को चार और आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं।

नई दिल्ली, 17 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। पश्चिम बंगाल के मालदा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका एक वीडियो साझा किया। वीडियो में प्रधानमंत्री मालदा स्टेशन पर उपस्थित छात्रों और युवाओं से मुलाकात करते और उन्हें ऑटोग्राफ देते दिखाई दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि मालदा स्टेशन पर अपने युवा दोस्तों के साथ एक यादगार मुलाकात हुई। पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने पर जबरदस्त उत्साह था!

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार बनते ही पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही मतुआ और नामशूद्र जैसे शरणार्थियों को पूरी सुरक्षा देकर उनकी बस्तियों में विकास को गति दी जाएगी, ये मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर हम ना सिर्फ राज्य का पुराना गौरव लौटाएंगे, बल्कि मालदा सहित पूरे राज्य के किसानों और नौजवानों के लिए नए अवसर लेकर भी आएंगे। मालदा की धरती से मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही टीएमसी के सारे काले कारनामे बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही यहां गंगा जी, महानंदा और फुलहर पर बाढ़ से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खास तौर पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत हो रही है, जो लंबी दूरी की यात्रा को और ज्यादा आरामदायक, शानदार और यादगार बनाएंगी। यह ट्रेन 'मां काली की धरती,' यानी बंगाल, को 'मां कामाख्या की भूमि,' यानी असम, से जोड़ रही है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आने वाले समय में इस आधुनिक स्लीपर ट्रेन का विस्तार पूरे देश में किया जाएगा। उन्होंने बंगाल, असम और पूरे देश को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।

पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि आज बंगाल को चार और आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं। इनमें न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार से बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार से मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

Point of View

जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति और उनकी योजनाएं पश्चिम बंगाल के विकास को लेकर नई दिशा प्रदान कर सकती हैं। इस मुलाकात ने स्थानीय युवाओं में उत्साह और उम्मीद जगाई है, जो राज्य के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
NationPress
17/01/2026

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को कब हरी झंडी दिखाई?
प्रधानमंत्री मोदी ने 17 जनवरी को मालदा स्टेशन पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
मालदा स्टेशन पर किस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हुआ?
मालदा स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया गया और उन्होंने युवाओं से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में क्या योजनाएं बताई?
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में डबल इंजन सरकार बनने पर घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई और विकास की योजनाएं बताई।
Nation Press