क्या प्रयागराज में माघ मेला-2026 का शुभारंभ हुआ, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया?

Click to start listening
क्या प्रयागराज में माघ मेला-2026 का शुभारंभ हुआ, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया?

सारांश

प्रयागराज में माघ मेला-2026 का भव्य शुभारंभ हुआ है। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। क्या आप तैयार हैं इस अद्भुत महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए?

Key Takeaways

  • माघ मेला 2026 का शुभारंभ 3 जनवरी को हुआ।
  • संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
  • सुरक्षा के लिए 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
  • ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रयागराज, 3 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। प्रयागराज में शुक्रवार को माघ मेला-2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। संगम तट की ओर तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाकर लोगों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। पहले ही दिन मेले क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आया।

माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान कई प्रमुख स्नान पर्व और धार्मिक आयोजन होंगे। पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां की थीं, जिनका असर जमीनी स्तर पर साफ दिखाई दिया।

मेले की सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व बताई जा रही है। पूरे मेला क्षेत्र में 400 से अधिक एआई-इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से भी भीड़ और यातायात की लगातार निगरानी की जा रही है। जल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के गोताखोरों को संगम और आसपास के घाटों पर तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए एटीएस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने बताया कि माघ मेला 2026 के पहले बड़े स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, आज माघ मेला 2026 का पहला बड़ा स्नान पर्व है। इसे देखते हुए इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन, एआई-इनेबल्ड कैमरे और एआई-आधारित सिस्टम लगाए गए हैं, जिनके जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारी ट्रैफिक और सुरक्षा टीमें जमीन पर मौजूद हैं ताकि सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहे।

उन्होंने आगे बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को एक महीने से अधिक समय तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़ी तमाम तरह की ट्रेनिंग पहले ही पूरी कर ली गई थी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर जगह हमारी टीमें तैनात हैं और सभी श्रद्धालु सुगमता के साथ स्नान कर वापस जा रहे हैं।

Point of View

बल्कि यह सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विविधता का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास दर्शाते हैं कि कैसे एक धार्मिक आयोजन को सुरक्षित और सफल बनाया जा सकता है।
NationPress
03/01/2026

Frequently Asked Questions

माघ मेला कब शुरू हुआ?
माघ मेला 3 जनवरी 2026 को शुरू हुआ।
माघ मेला कब तक चलेगा?
यह मेला 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि तक चलेगा।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है?
मेले की सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व है, जिसमें 400 से अधिक एआई-इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन निगरानी शामिल है।
पहले स्नान पर्व के लिए क्या तैयारियां की गई थीं?
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के लिए व्यापक तैयारियां की थीं।
मेले में श्रद्धालुओं की संख्या कितनी थी?
पहले दिन मेले क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
Nation Press