क्या सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर का समर्थन किया?

Click to start listening
क्या सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर का समर्थन किया?

सारांश

संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई गलत भावना नहीं है और यह किसी की आस्था को नुकसान नहीं पहुंचाता। साथ ही, बुलडोजर कार्रवाई पर भी उन्होंने सख्त निंदा की। जानिए उनके विचार इस मुद्दे पर।

Key Takeaways

  • जिया उर रहमान बर्क ने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर का समर्थन किया है।
  • उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई की निंदा की है।
  • सांसद ने शांति व्यवस्था की अपील की है।
  • धार्मिक आस्था का सम्मान करना आवश्यक है।
  • कानून व्यवस्था में समानता होनी चाहिए।

संभल, 2 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने विवाद के बीच 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि 'आई लव मोहम्मद' जैसे शब्दों में कुछ भी गलत नहीं है। इस पोस्टर से किसी की आस्था प्रभावित नहीं होती है और न ही इससे कोई गलत संदेश जाता है।

सांसद जिया उर रहमान बर्क ने बरेली हंगामे की घटना पर कहा, "पैगंबर मोहम्मद का संदेश यही था कि कहीं भी शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। सभी को सुकून के साथ अपने मजहब और समाज के लिए काम करना चाहिए।" बरेली की घटना को लेकर उन्होंने अपील की थी कि शांति व्यवस्था कायम रहे। प्रशासन से भी अपील की थी कि दबाव में आकर कोई ऐसी कार्रवाई न हो, जिससे मासूम लोगों की गिरफ्तारी न हो।

'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद पर उन्होंने कहा कि हम अपने मजहब से मोहब्बत करते हैं, जैसे हम देश से मोहब्बत करते हैं। 'आई लव मोहम्मद' लिखने या पोस्टर लगाने से कोई गलत संदेश नहीं जाता है। सपा सांसद ने यह भी कहा कि हम लोग संविधान पर विश्वास रखने वाले लोग हैं।

इस दौरान, बुलडोजर कार्रवाई पर जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई बिल्कुल ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट भी ऐसे मामलों में टिप्पणी कर चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश पर बुलडोजर कार्रवाई हो रही है, जो गलत है। वर्क ने सवाल उठाया कि जिन लोगों ने मकबरे पर पुलिस के सामने हंगामा किया, उनके खिलाफ समान कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर बुलडोजर चलना है, तो सबके खिलाफ चले। कानून एक है तो कार्रवाई भी समान होनी चाहिए।

दशहरा के पर्व को लेकर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, "जिस तरह हर साल रावण दहन करके दशहरा मनाया जाता है, यह सिर्फ बाहरी नहीं है, सभी को अपने दिलों के भीतर के रावण को भी जलाना चाहिए। कुछ लोग हैं, जिनकी मानसिकता बिल्कुल अलग है। अगर वे सही रास्ते चलें, वाकई उनके अंदर देशभक्ति की भावना है और अपने धर्म के प्रति वफादार हैं तो यह चीजें तभी लागू होंगी, जब वे सर्व धर्म के साथ-साथ देश के लिए काम करेंगे।"

Point of View

NationPress
02/10/2025

Frequently Asked Questions

जिया उर रहमान बर्क ने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर का समर्थन क्यों किया?
उन्होंने कहा कि इस पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं है और यह किसी की आस्था को प्रभावित नहीं करता।
बुलडोजर कार्रवाई पर सांसद का क्या कहना है?
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई बिल्कुल ठीक नहीं है और इसे समान रूप से लागू किया जाना चाहिए।