क्या कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सौरभ भारद्वाज पर ईडी की रेड को सही माना?

Click to start listening
क्या कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सौरभ भारद्वाज पर ईडी की रेड को सही माना?

सारांश

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी को घोटाला माना। क्या यह सही है?

Key Takeaways

  • सौरभ भारद्वाज के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई है।
  • कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इसे घोटाला बताया है।
  • भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने माओवादी गतिविधियों पर टिप्पणी की।
  • अमेरिका के संबंध में भारत की नीति पर सवाल उठाए गए हैं।
  • छापेमारी की समय पर होने की आवश्यकता बताई गई है।

नई दिल्ली, 26 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के निवास पर अस्पताल निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। इस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक घोटाला है। इसमें कोई संदेह नहीं है। जब भाजपा ने जांच की बात की थी, तो मुझे उम्मीद थी कि यह ठीक से की जाएगी। यह छापेमारी बहुत पहले होनी चाहिए थी।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बारे में कहा कि उनके एक फैसले से माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण मुश्किल हो गया है।

इसको लेकर संदीप दीक्षित ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह से फर्जी मामला है। लगभग 40-50 न्यायाधीशों ने इस मामले में पत्र लिखकर निंदा की। उन्होंने इसे बेहद घटिया बयानबाजी बताया। जब कोई व्यक्ति अपने कार्यकाल के दौरान कोई फैसला लेता है, तो उन्हें (भाजपा को) यह समझना चाहिए कि वह फैसला किस संदर्भ में लिया गया है। उन्हें न तो मुद्दे की समझ है और न ही स्थिति की, वे बस बातें करते रहते हैं।

संदीप दीक्षित ने अमेरिका के भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री में अच्छी दोस्ती है। ऐसा सुनने में आया है कि डोनाल्ड ट्रंप भी कभी-कभी पीएम मोदी से सलाह लेते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के पराक्रम की भारतीय जनता पार्टी कहानियां सुनाया करती थी, वह कहां जाकर रुकी है, यह समझ से परे है।

उन्होने कहा कि मेरा सवाल है कि हम प्रभावशाली देश हैं, हम उन पर 300 प्रतिशत की टैरिफ क्यों नहीं लगा देते। पिछले दस साल से भारत आत्मनिर्भर नहीं हुआ क्या? मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसे कई कार्यक्रम हो चुके हैं। इन सबका कुछ तो असर हुआ होगा। बता दें कि हम इन मामलों में फेल रहे हैं। इसीलिए इन देशों के खिलाफ टैरिफ नहीं बढ़ा पाएंगे। केंद्र सरकार अमेरिका को लेकर इतनी कमजोर क्यों दिख रही है, यह सबसे बड़ा सवाल है।

Point of View

लेकिन इसके पीछे की मंशा पर सवाल उठाने की आवश्यकता है।
NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

सौरभ भारद्वाज पर ईडी की रेड क्यों हुई?
सौरभ भारद्वाज के आवास पर अस्पताल निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं के चलते ईडी ने छापेमारी की।
संदीप दीक्षित ने इस छापेमारी पर क्या कहा?
संदीप दीक्षित ने इसे एक घोटाला मानते हुए कहा कि यह छापेमारी बहुत पहले होनी चाहिए थी।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने क्या बयान दिया?
उन्होंने बी. सुदर्शन रेड्डी के फैसले को माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण में मुश्किल बताते हुए आलोचना की।
अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने का क्या असर होगा?
संदीप दीक्षित ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भारत को प्रभावशाली देश के रूप में टैरिफ बढ़ाने की आवश्यकता है।
केंद्र सरकार अमेरिका के प्रति इतनी कमजोर क्यों दिख रही है?
यह सवाल उठाते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि पिछले दस साल से भारत आत्मनिर्भर नहीं हुआ है।