क्या सीतापुर में दुल्हन बारात के इंतजार में रह गई?

सारांश
Key Takeaways
- दुल्हन के हाथों में मेहंदी सजाई गई थी, लेकिन बारात नहीं आई।
- दूल्हा फरार हो गया, जिसके कारण परिवार में हड़कंप मच गया।
- यह प्रेम विवाह की कहानी है, जो जटिलताओं से भरी है।
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- सामाजिक दबाव और व्यक्तिगत भावनाएं अक्सर रिश्तों को प्रभावित करती हैं।
सीतापुर, 16 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक दुल्हन अपने हाथों में मेहंदी सजाए घर पर इंतजार करती रही, लेकिन न बारात पहुंची और न दूल्हा आया। फिलहाल यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस दूल्हे को ढूंढ रही है।
जानकारी के अनुसार, सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली इलाके में मंगलवार को बारात आनी थी। मोहल्ला ठठेरी टोला के निवासी हमीद की लड़की का निकाह मोहल्ले के ही अमन पुत्र हनीफ के साथ तय था। हालांकि, शादी के दिन बारात न पहुंचने और दूल्हा फरार हो जाने से परिवार में हड़कंप मच गया।
जानकारी मिलने पर पता चला कि दूल्हा अमन बिना किसी सूचना के घर से फरार हो गया। वहीं उसके परिवार ने बारात ले जाने से मना कर दिया। यह घटना तब हुई, जब दोनों परिवारों की सहमति से इस प्रेम विवाह को मंजूरी दी गई थी।
लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा, "हम तीन साल से बात करते थे। दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी की तरह मानते थे। अमन ने शादी करने को कहा था। 15 जुलाई को शादी तय थी, लेकिन बारात नहीं आई। अमन को उसके परिवार के लोगों ने कहीं गायब कर दिया।"
लड़की के पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि उनकी लड़की का अमन पुत्र हनीफ के साथ लगभग तीन साल से प्रेम प्रसंग था। अमन पुत्र हनीफ ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब इस बात की जानकारी परिवार को हुई तो शादी के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन वे शादी करने से मना करने लगे।"
लड़की के पिता ने आगे बताया, "27 जून को मोहल्ले के लोगों की मध्यस्थता से सुलह समझौता हुआ था कि 15 जुलाई को निकाह होगा और बारात लाई जाएगी। मंगलवार को सारी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन अमन फरार हो गया और उसके परिवार ने भी बारात लाने से इनकार कर दिया।"
इस घटना पर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।