क्या सूरत में 'नमोत्सव' ने प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी को नया आयाम दिया?

Click to start listening
क्या सूरत में 'नमोत्सव' ने प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी को नया आयाम दिया?

सारांश

सूरत में 'नमोत्सव' का आयोजन हुआ, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी को एक भव्य नाट्य प्रस्तुति में दर्शाया गया। इस कार्यक्रम ने दर्शकों को प्रेरित किया और उनके जीवन की यात्रा को उजागर किया।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
  • 150 कलाकारों ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया।
  • दर्शकों को कार्यक्रम से प्रेरणा मिली।
  • कार्यक्रम ने युवाओं को प्रेरित किया।
  • यह एक ऐतिहासिक घटना रही।

सूरत, 8 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायक जीवनी पर आधारित संगीतमय नाट्य और मेगा म्यूजिकल मल्टीमीडिया प्रोग्राम 'नमोत्सव' ने सूरत के सरसाना डोम में दर्शकों के बीच उत्साह का संचार किया। इस भव्य आयोजन में गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

गुजरात के प्रसिद्ध साहित्यकार और कलाकार साईराम दवे के नेतृत्व में 150 कलाकारों ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को मंच पर जीवंत किया। इसमें उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने और वैश्विक नेता के रूप में उभरने तक के सफर को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। उनकी क्रांतिकारी योजनाओं, देशहित में उठाए गए कदमों और 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे निर्णायक नेतृत्व को नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से बखूबी प्रदर्शित किया गया।

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "पीएम मोदी के जीवन पर एक संपूर्ण मल्टीमीडिया और लाइव स्टेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को तैयार करने के लिए 150 से अधिक कलाकारों ने विस्तृत शोध के साथ दिन-रात काम किया। साईराम दवे ने गहन शोध के साथ इस कार्यक्रम को तैयार किया है, जो प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाता है। यह कार्यक्रम हाउसफुल रहा और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। मैं खुद और मेरे जैसे नौजवानों के लिए पीएम मोदी को प्रेरणास्रोत मानता हूं। मैं सूरत के नागरिकों की ओर से उनका नतमस्तक वंदन करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।"

दर्शकों ने भी 'नमोत्सव' की जमकर सराहना की। उन्होंने पीएम मोदी के जीवन की कठिनाइयों और उनकी सेवा भावना को प्रेरणादायी बताया।

दर्शक इकबाल कड़ीवाला ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि यह वाकई एक बेहतरीन कार्यक्रम था। इसके जरिए हमें प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के बारे में कई ऐसी बातें जानने को मिलीं, जो पहले नहीं पता थीं। मुझे लगता है कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पीएम मोदी की आवश्यकता है।

दर्शक नीरव शाह ने कहा, "मैंने इतने भव्य और दिव्य कार्यक्रम को आज तक नहीं देखा है। पीएम मोदी का जीवन हमें सिखाता है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह शो शानदार था।"

दर्शक रेशमा लापसीवाला ने कहा, "17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है, और उससे पहले उनके जीवन से संबंधित एक शो का आयोजन किया गया है, जिसे देखकर हमें काफी अच्छा लगा है। इस शो के माध्यम से उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने का सफर दिखाया गया है।"

दर्शक वृजेश उनडकट ने कहा, "'नमोत्सव' पीएम मोदी के जीवन पर आधारित एक नाटक था। साईराम दवे और साथी कलाकारों ने उनके जीवन को बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया। यह कार्यक्रम हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी है।"

Point of View

बल्कि युवा पीढ़ी को भी उनके संघर्षों और उपलब्धियों से प्रेरित किया। यह एक ऐसा आयोजन है, जो राष्ट्र के लिए एक सकारात्मक संदेश देता है।
NationPress
20/12/2025

Frequently Asked Questions

नमोत्सव क्या है?
नमोत्सव एक संगीतमय नाट्य और मल्टीमीडिया प्रोग्राम है, जो प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी पर आधारित है।
इस कार्यक्रम में कितने कलाकारों ने भाग लिया?
150 कलाकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन कहाँ हुआ?
'नमोत्सव' का आयोजन सूरत के सरसाना डोम में हुआ।
कार्यक्रम में कौन-कौन उपस्थित थे?
गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की सराहना कैसी रही?
दर्शकों ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की और इसे प्रेरणादायी बताया।
Nation Press