क्या रवि दुबे ने इंजीनियरिंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और टीवी दर्शकों का चहेता दामाद बने?
सारांश
Key Takeaways
- रवि दुबे का सफर प्रेरणादायक है।
- एक्टिंग से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
- रवि ने अपनी मेहनत से टीवी की दुनिया में अपनी जगह बनाई।
- उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की।
- रवि का सपना अब फिल्मों और वेब सीरीज में भी चमक रहा है।
मुंबई, 22 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय टेलीविजन जगत में चार्म, प्रतिभा और अपने बेहतरीन कामों के लिए प्रसिद्ध अभिनेता रवि दुबे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। रवि दुबे ने कभी नहीं सोचा था कि वे टीवी और फिल्म उद्योग को अपना मुख्य पेशा बना पाएंगे, क्योंकि उनके पिता का मानना था कि शिक्षा एक्टिंग से अधिक महत्वपूर्ण है।
अभिनेता 23 दिसंबर को अपना 42वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं।
टीवी शो 'सास बिना ससुराल' और 'जमाई राजा' में दामाद के रोल ने उन्हें दर्शकों का प्रिय दामाद बना दिया। गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे रवि दुबे एक साधारण परिवार से हैं। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। उनके पिता एक सिविल इंजीनियर हैं और माँ एक गृहिणी हैं।
रवि के पिता चाहते थे कि वह अपना बैकअप तैयार करें। अगर एक्टिंग में करियर नहीं चला, तो जीवन यापन के लिए कुछ तो होना चाहिए। इसके बाद रवि ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में डिग्री ली, लेकिन किस्मत ने उन्हें कुछ और ही मंजूर किया।
टेक्निकल करियर में जाने के बजाय रवि ने मॉडलिंग को चुना, जिससे उन्हें जल्दी ही छोटे पर्दे पर काम करने का मौका मिला।
कॉलेज के दिनों से ही रवि को मॉडलिंग के प्रोजेक्ट्स मिलने लगे थे। एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए, रवि ने बताया कि जब उनके पिता ने उन्हें पहली बार टीवी के विज्ञापन में देखा था, तो उन्होंने खुशी से झूमते हुए 50 हजार रुपए खर्च कर दिए थे।
दरअसल, अभिनेता के पिता किसी रेस्टोरेंट में थे जब उन्होंने पहली बार रवि को टीवी पर देखा। खुशी से उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी लोगों के लिए खाना ऑर्डर किया, जिसका बिल 50 हजार रुपए था, जबकि उस विज्ञापन के लिए रवि को केवल 10 हजार रुपए मिले थे।
साल 2006 रवि के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इसी साल उन्हें शो 'स्त्री तेरी कहानी' मिला, जिसके बाद उन्हें 'डोली सजा के' और 'यहां के हम सिकंदर' में काम करने का मौका मिला। काम मिलता रहा लेकिन पहचान पाने का सफर लंबा था। 2010 में आए टीवी सीरियल 'सास बिना ससुराल' से अभिनेता को पहचान मिली। इस सीरियल में कई मेल लीड थे, लेकिन रवि दुबे ने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों में जगह बना ली और शो 'जमाई राजा' ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
ये सीरियल इतना पॉपुलर हुआ कि रवि दुबे अच्छे दामाद के ब्रांड एंबेसडर बन गए, मतलब हर कोई रवि जैसा दामाद चाहता था। अब अभिनेता फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में अपना जलवा दिखा रहे हैं। रवि नीतीश तिवारी की मेगा बजट फिल्म 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले हैं। अभिनेता खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं।