क्या यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी है?

Click to start listening
क्या यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी है?

सारांश

निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तिथि बढ़ा दी है। जानें इसके पीछे के कारण और इससे जुड़े महत्वपूर्ण विवरण।

Key Takeaways

  • निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की तिथियों में बदलाव किया है।
  • नई एन्यूमरेशन अवधि 1 जनवरी 2026 को रेफरेंस तिथि मानकर निर्धारित की गई है।
  • योग्य मतदाताओं को फॉर्म 6 भरकर आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  • अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में प्रकाशित होगी।

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को छह राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यक्रम में बदलाव किया है।

ईसीआई ने संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के अनुरोध पर नया शेड्यूल मंजूर करते हुए संशोधित तिथियां जारी की हैं। यह पुनरीक्षण 1 जनवरी 2026 को रेफरेंस तिथि मानकर किया जा रहा है।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार तमिलनाडु और गुजरात में एन्यूमरेशन अवधि अब 14 दिसंबर 2025 (रविवार) तक रहेगी और ड्राफ्ट मतदाता सूची 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को प्रकाशित होगी।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान एवं निकोबार में एन्यूमरेशन अवधि 18 दिसंबर 2025 (गुरुवार) तक बढ़ाई गई है और इन तीनों के लिए ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को जारी की जाएगी।

वहीं, उत्तर प्रदेश में एन्यूमरेशन अवधि 26 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) तक बढ़ाई गई है और ड्राफ्ट मतदाता सूची 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) को प्रकाशित की जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि इससे पहले संशोधित कार्यक्रम में एन्यूमरेशन अवधि 11 दिसंबर 2025 तक थी और ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को जारी की जानी थी।

इसके साथ ही, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एन्यूमरेशन अवधि आज यानी 11 दिसंबर को समाप्त हो रही है। इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।

केरल के लिए कार्यक्रम पहले ही बदला जा चुका है। यहां एन्यूमरेशन अवधि 18 दिसंबर 2025 को समाप्त होगी और ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए, इसके लिए नए मतदाताओं को फॉर्म 6 के साथ घोषणा-पत्र भरकर बीएलओ को जमा कराने या फिर ईसीआई नेट या ऐप/पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में प्रकाशित की जाएगी।

Point of View

जिससे लोकतंत्र की नींव मजबूत हो।
NationPress
11/12/2025

Frequently Asked Questions

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का क्या महत्व है?
यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि सभी योग्य मतदाता सही समय पर सूची में शामिल हों और चुनाव में भाग ले सकें।
कौन-कौन से राज्य इस पुनरीक्षण में शामिल हैं?
इसमें यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, अंडमान एवं निकोबार, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
Nation Press