क्या विनोद बंसल ने भाग्यनगर में गौ भक्त पर हुए हमले की निंदा की और महागठबंधन पर निशाना साधा?

सारांश
Key Takeaways
- गौ भक्तों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
- महागठबंधन की चुप्पी पर सवाल उठाए गए हैं।
- सामाजिक एकता का महत्व बढ़ा है।
- कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
- धार्मिक आस्था पर हमलों की निंदा होनी चाहिए।
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भाग्यनगर, हैदराबाद में एक गौ भक्त पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और इसको लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा है। इस संदर्भ में उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है।
विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि सोनू की पूज्य माँ, जो वाल्मीकि समुदाय से हैं, ने कहा, "मेरा बेटा जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। मैं गौ रक्षा के लिए दस और बेटों की कुर्बानी देने को तैयार हूँ। सरकार को अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए।" उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण गौ भक्त हिंदू समाज की ओर से ऐसी वीर माता को कोटिश: नमन्।
उन्होंने कहा कि जब बुधवार को देश गोवर्धन पूजा मना रहा था, तब गौ तस्कर इब्राहिम कुरैशी गौ भक्त सोनू (प्रशांत) को हमेशा के लिए चुप कराने में लगा हुआ था। इब्राहिम और अन्य गौ भक्षकों ने विश्वव्यापी गौ रक्षा संकल्प दिवस (गोवर्धन पूजा) पर षड्यंत्रपूर्वक उसे गोलियों से भून दिया। यदि हिंदुओं के प्रति उदासीन शासन और गौ तस्करों के प्रति सहानुभूति रखने वाला प्रशासन इन जिहादी गौ हत्यारों पर सख्त कार्रवाई करता, तो भाग्यनगर में प्रशांत को आज अस्पताल के आईसीयू में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष नहीं करना पड़ता।
विनोद बंसल ने आगे कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथियों की यह हिम्मत देखिए, लगता है कि इनकी यह जिद है कि हिंदुओं का कोई पर्व जिहादी हमलों से वंचित न रहे। जब ये हिंसक हमलावर गौरक्षों पर हमला करते हैं, तो इंडिया गठबंधन में सन्नाटा छा जाता है। यह चुप्पी और भी चौंकाने वाली हो जाती है जब पीड़ित सोनू, वाल्मीकि समुदाय से होते हुए भी, दलितों और कथित मसीहाओं की चुप्पी में घिर जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अस्पताल जाकर प्रशांत की पूज्य माँ और अन्य परिजनों से मिलकर पीड़ित का हालचाल लिया और परिवार को न्याय का आश्वासन दिया। विनोद बंसल ने कहा कि हमें यकीन है कि भाग्यनगर पुलिस हमलावर जिहादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही, गौ भक्त हिंदू समाज भी गौ रक्षा के अपने संकल्प के प्रति और दृढ़ता के साथ खड़ा रहेगा। ऐसी घटनाओं से गौ रक्षक न तो डरने वाले हैं और न ही पीछे हटने वाले। सम्पूर्ण हिंदू समाज पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता से खड़ा है।