क्या यूपी में मनरेगा के जरिए 12.50 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे?

Click to start listening
क्या यूपी में मनरेगा के जरिए 12.50 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे?

सारांश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मनरेगा योजना के तहत 12.50 करोड़ पौधों के रोपण की घोषणा की है। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाएगी, बल्कि ग्रामीणों को रोजगार भी प्रदान करेगी। जानिए इस महत्वपूर्ण अभियान की सभी जानकारियां।

Key Takeaways

  • 12.50 करोड़ पौधों का रोपण
  • हरियाली और रोजगार का बढ़ावा
  • ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम
  • सहजन पौधों का वितरण
  • मनरेगा के अंतर्गत 1.89 लाख स्थलों का चयन

लखनऊ, 8 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य भर में मनरेगा योजना के माध्यम से 12.50 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत हरियाली के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा देने की पूरी योजना तैयार की गई है।

इस बार का अभियान 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' थीम पर आधारित होगा, जिसका उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि 'मातृ वंदना' के भाव को भी जनमानस से जोड़ना है।

पूरे प्रदेश में लखीमपुर खीरी को इस अभियान में सबसे बड़ा लक्ष्य दिया गया है। यहां 42 लाख पौधे लगाने की योजना बनाई गई है। इसके बाद सोनभद्र को दूसरा और हरदोई को तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य सौंपा गया है।

इन जिलों में जलवायु और जमीन की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे। मनरेगा के अंतर्गत पौधरोपण के लिए प्रदेश में 1.89 लाख से अधिक स्थलों का चयन किया गया है। इन स्थलों को चिन्हित कर वहां की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति के अनुरूप पौधों का रोपण सुनिश्चित किया जाएगा। मनरेगा के तहत ग्रामीणों को इस कार्य में शामिल कर रोजगार और हरियाली दोनों को बढ़ावा दिया जाएगा।

योगी सरकार ने एक अनोखी पहल के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को दो-दो सहजन के पौधे देने का निर्णय लिया है। सहजन पौधा न केवल औषधीय गुणों से भरपूर होता है, बल्कि पोषण और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। यह पहल ग्रामीण परिवारों के पोषण सुरक्षा की दिशा में एक और सार्थक कदम साबित होगी।

मनरेगा योजना के तहत इस मेगा प्लांटेशन अभियान में ग्राम्य विकास विभाग को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने लक्ष्य के अनुसार, हर जिले में पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। इसमें स्थल चयन, पौधों की किस्म, देखभाल, सिंचाई और सुरक्षा की संपूर्ण योजना पर कार्य किया जा रहा है।

इस पूरे अभियान की सफलता केवल रोपण से नहीं, बल्कि पौधों की सुरक्षा पर भी निर्भर करेगी। इसके लिए मनरेगा के अंतर्गत पौधों की नियमित सिंचाई, देखभाल, ट्री गार्ड की व्यवस्था और निगरानी की जाएगी। पौधों की वृद्धि और संरक्षण पर भी नजर रखी जाएगी। इस अभूतपूर्व अभियान के जरिए प्रदेश सरकार पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ ग्रामीणों को रोजगार, स्वास्थ्य और भावनात्मक जुड़ाव प्रदान कर रही है।

Point of View

बल्कि इससे ग्रामीण विकास में भी सहायक होगी। सरकार की इस योजना से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जो कि देश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती देंगे।
NationPress
21/10/2025

Frequently Asked Questions

मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण कब शुरू होगा?
मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना और ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करना है।