क्या दोस्तों ने युवक की बेरहमी से हत्या की? पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सारांश
Key Takeaways
- दोस्तों के बीच आपसी विवाद से हुई हत्या
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
- घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद
- मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई
- गहन पूछताछ जारी
नोएडा, 1 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में शुक्रवार रात एक युवक की उसके ही दो दोस्तों द्वारा गला रेतकर हत्या कर देने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, तीनों के बीच आपसी विवाद और अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना फेस-3 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में मृतक की पहचान राहुल (36 वर्ष), निवासी रबूपुरा, गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई। राहुल नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता था और गढ़ी चौखंडी गांव में किराए पर रह रहा था। उसके कमरे के सामने ही आरोपी अमित कुमार और उमेश कुमार भी किराए पर रहते थे। तीनों में गहरी दोस्ती थी और वे अक्सर साथ समय बिताते थे।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान नशे की हालत में आपसी कहासुनी बढ़ गई और आरोपी अमित कुमार और उसके साथी उमेश कुमार ने चाकू से राहुल का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल के आरोपी अमित की पत्नी से अवैध संबंध थे, जिससे यह जघन्य वारदात हुई।
थाना फेस-3 की पुलिस ने बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों, अमित कुमार निवासी नोजलपुर थाना सासनी (हाथरस) और उमेश निवासी ग्राम नंगलीपुर, थाना तेजीबाजार (जौनपुर), को ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड, गढ़ी गोलचक्कर से गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।