क्या 223 दिनों के बाद वनडे टीम में रोहित और विराट का खेलना है खास?

सारांश
Key Takeaways
- रोहित शर्मा अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।
- विराट कोहली का यह 551वां मैच है।
- दोनों खिलाड़ी 223 दिनों के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबले का ऐतिहासिक रिकॉर्ड।
- टीम इंडिया में नीतीश रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला है।
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में चल रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी 223 दिनों के बाद वनडे टीम में खेल रहे हैं। 'रो-को' ने अंतिम बार 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना 500वां मैच खेल रहे हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले पांचवे भारतीय हैं। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट, 159 टी20 और 274 वनडे मैच खेले हैं। रोहित ने इस सीरीज के पहले मैच में केवल 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके के साथ 8 रन बनाए।
वहीं, विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 551वां मैच खेल रहे हैं। कोहली भारत की ओर से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 123 टेस्ट, 302 वनडे और 126 टी20 मैच खेले हैं।
सचिन तेंदुलकर सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 664 मैच खेले हैं। इस सूची में महेंद्र सिंह धोनी 535 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा भारत के लिए 504 वनडे मैच खेलने वाले चौथे नंबर पर हैं।
पर्थ स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। भारतीय टीम में नीतीश रेड्डी को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला है।
भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। उनके साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी अंतिम एकादश में शामिल हैं। इनके साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को पहले वनडे मैच में मौका दिया गया है।
वहीं, मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है।
वनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। 152 मुकाबलों में 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए, जबकि भारत ने 58 मुकाबले जीते हैं। 10 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं।