क्या जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी वाराणसी में अपने स्वागत से खुश हैं? 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप
सारांश
Key Takeaways
- 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी में हो रहा है।
- जम्मू-कश्मीर की महिला टीम ने शानदार स्वागत का अनुभव किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्घाटन इस चैंपियनशिप की विशेषता है।
- खेल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है।
- हिजाब पहनकर खेलना संभव है।
वाराणसी, 4 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है। यह चैंपियनशिप काशी के सिगरा स्टेडियम में हो रही है। इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों की 58 संस्थाओं की टीमों के 1,000 से अधिक खिलाड़ी वाराणसी पहुंचे हैं। खिलाड़ी यहाँ अपने स्वागत से बहुत खुश हैं।
जम्मू-कश्मीर महिला टीम के मुख्य कोच बलविंदर सिंह जंबाल ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "सरकार और हमारी एसोसिएशन के सहयोग से जम्मू-कश्मीर में खेल को काफी बढ़ावा मिला है। यही कारण है कि हम वाराणसी तक पहुंचे हैं। यहाँ हमें मिले स्वागत ने हमें बहुत प्रसन्न किया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जो एक धर्म नगरी है। हम यहाँ आकर बहुत खुश हैं।"
सदफ मंजूर ने कहा, "यहाँ प्रतियोगिता बहुत कठिन है। देश भर की मजबूत टीमें आई हैं। हम भी अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।"
मंजूर ने आगे कहा, "मैं पहली बार वाराणसी आई हूँ। यहाँ के लोगों ने दिल खोलकर हमारा स्वागत किया। इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। पहले लड़कियों के लिए खेल में आना कठिन था, लेकिन केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में लड़कियों की खेल में भागीदारी बढ़ रही है।"
हिजाब पहनकर खेलने के बारे में उन्होंने कहा, "हम हिजाब पहनकर खेलते हैं और हमें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।"
कश्मीर की आयत ने कहा, "प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की है और काफी कठिन है। मौजूदा सरकार में हमें अच्छे संसाधन मिल रहे हैं, चाहे वह कोचिंग स्तर पर हो या खेल से जुड़ी सुविधाओं के लिए। यहाँ आकर हमें अच्छा महसूस हुआ। हमारा स्वागत शानदार रहा।"
हिजाब पहनकर खेलने पर उन्होंने कहा, "यह हमारी संस्कृति है। हमें इसे पहनकर खेलने में कोई समस्या नहीं है। हमें एक खिलाड़ी के रूप में ही देखा जाता है।"
72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 4 जनवरी से 11 जनवरी तक होना है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किया जाएगा।