क्या श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया?

सारांश
Key Takeaways
- कुसाल मेंडिस का अर्धशतक महत्वपूर्ण था।
- श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की।
- अफगानिस्तान को बल्लेबाजी में सुधार की आवश्यकता है।
अबू धाबी, 18 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के अंतिम लीग मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। गुरुवार को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कुसाल मेंडिस के शानदार अर्धशतक के सहारे श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान एशिया कप 2025 से बाहर हो गई।
170 रनपाथुम निसांका का विकेट खो दिया। इस महत्वपूर्ण मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ने 52 गेंदों पर 10 चौके के साथ 74 रन बनाकर नाबाद रहे। मेंडिस को कुसाल परेरा (20 गेंद पर 28 रन), चरिथ असालंका (12 गेंद पर 17 रन) और कामिंदु मेंडिस (13 गेंद पर 26 रन) का अच्छा साथ मिला। श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए।
अफगानिस्तान अपनी गेंदबाजी, विशेषकर स्पिन के लिए जानी जाती है। इस मुकाबले में टीम के अनुभवी स्पिनर राशिद खान और नबी ने किफायती गेंदबाजी की लेकिन विकेट नहीं ले पाए। नबी ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। राशिद ने 4 ओवर में 23 रन दिए, परंतु विकेट नहीं ले सके। नूर अहमद, उमरजई और मुजीब उर रहमान को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 12.1 ओवर में 79 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद नबी ने राशिद खान के साथ सातवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। राशिद 23 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। राशिद का विकेट गिरने के समय अफगानिस्तान का स्कोर 17.1 ओवर में 114 रन पर 7 विकेट था। इसके बाद नबी ने मोर्चा संभाला। 19 ओवर में नबी ने 17 रन बटोरे। 19 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 137 रन था।
20वें ओवर में डुनिथ वेल्लालेग आए। नबी ने इस ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने 20 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में वह रन आउट हो गए। अंतिम ओवर में 32 रन बने। नबी ने 22 गेंद पर 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 60 रन की यादगार पारी खेलकर अफगानिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 169 तक पहुंचा दिया।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने 14 और सेदिकुल्लाह अटल ने 18 रन बनाकर आउट हुए। इब्राहिम जादरान ने 27 गेंद पर 24 रन बनाए। दरवेश रसूली 9 और अजमतुल्ला उमरजई 6 रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को तोड़कर रख दिया। 31 साल के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। तुषारा ने गुरबाज, अटल, जन्नत और राशिद खान का विकेट लिया।